ओडिशा (Odisha) के पुरी शहर में अब स्थानीय लोगों को स्वच्छ पानी के लिए परेशान या सीलबंद बोतल खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पुरी में लोगों को उच्च गुणवत्ता वाला पानी, नल यानी टैप के जरिये 24*7 मिलेगा. पुरी भारत का पहला ऐसा शहर बन गया है, जिसने 100% घरेलू मीटर कनेक्शन के साथ शहर भर में 24*7 गुणवत्तापूर्ण पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने का लक्ष्य हासिल किया है. इससे 2.50 लाख से अधिक आबादी को स्वच्छ जल मिल सकेगा.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज एक ऐतिहासिक कार्यक्रम में 'नल द्वारा 24*7 गुणवत्तापरक पानी की आपूर्ति' योजना को पुरी के नागरिकों को समर्पित किया. पुरी अब विश्व के उन चुनिंदा शहरों में शामिल हो गया है, जहां टैप के जरिये शुद्ध पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है.
स्थानीय निवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पुरी शहर में निवासियों के लिए 'सुजल-ड्रिंक फ्रॉम टैप मिशन' लाया गया है. सुजल मिशन को 15 से अधिक शहरी क्षेत्रों में 15 लाख से अधिक आबादी के लिए स्वच्छ जल सुनिश्चित करने के लिए शुरू किया गया था.
READ ALSO: बिहार में नल जल योजना की हकीकत, महादलित पोखर का पानी पीने को मजूबर
इस मिशन में शिकायत निवारण के लिए आईवीआरएस के साथ 24/7 हेल्पलाइन केंद्र, मोबाइल वॉटर टेस्टिंग लैब का उद्घाटन और जल आपूर्ति से जुड़ी शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए क्विक रेस्पॉन्स टीम शामिल है.
राज्य सरकार ने मार्च 2022 तक ओडिशा के सभी शहरी इलाकों को टैप के जरिये स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करने के मिशन से जोड़ने का लक्ष्य रखा है, जिससे ओडिशा भारत में ऐसा करने वाला पहला राज्य बन जाएगा. अमेरिका, इंग्लैंड, जापान, सिंगापुर जैसे विकसित देशों की तर्ज पर हर घर में नल से गुणवत्तापूर्ण पीने योग्य पानी की आपूर्ति की जाएगी.
वीडियो: 2030 तक खुले में शौच मुक्त का लक्ष्य