'पुलिस की पैंट गीली' वाले नवजोत सिद्धू के बयान का सीनियर पुलिस अफसर ने दिया करारा जवाब

डीएसपी चंदेल ने कहा कि राजनेता सुरक्षाबलों द्वारा दिए गए बलिदान को न भूलें. उन्होंने कहा, यह बेहद शर्मनाक है कि एक वरिष्ठ नेता उस पुलिस फोर्स के खिलाफ बयान दे रहा है, जो उसे सुरक्षा देती है. पुलिस के बिना एक रिक्शा वाला भी उनकी बात नहीं मानेगा. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चंडीगढ़ डीएसपी ने सिद्धू के अपमानजनक बयान की निंदा की है.
चंडीगढ़:

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के पंजाब पुलिस के खिलाफ आपत्तिजनक बयान का मामला गरमाता जा रहा है. पैंट गीली वाले सिद्धू के बयान का पंजाब के एक सीनियर पुलिस अफसर ने करारा जवाब दिया है. चंडीगढ़ के डीएसपी दिलशेर चंदेल को भी यह जानकारी मिली कि सिद्धू का चंडीगढ़ में हुई एक रैली का बयान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वो पुलिस का मजाक उड़ाते हुए दिख रहे हैं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से इतना दबाव बनाने की बात कह रहे हैं कि पुलिस की पैंट गीली हो जाए. 

डीएसपी चंदेल ने कहा कि राजनेता सुरक्षाबलों द्वारा दिए गए बलिदान को न भूलें. उन्होंने कहा, यह बेहद शर्मनाक है कि एक वरिष्ठ नेता उस पुलिस फोर्स के खिलाफ बयान दे रहा है, जो उसे सुरक्षा देती है. पुलिस के बिना एक रिक्शा वाला भी उनकी बात नहीं मानेगा. 

चंदेल ने कहा कि नेता ड्यूटी पर अपना सब कुछ कुर्बान करने वाले पुलिसकर्मियों का ऐसा उपहास न उड़ाएं. पुलिसकर्मी सिर्फ अपनी ड्यूटी कर रहे हैं और राजनेताओं को उनका मनोबल नहीं गिराना चाहिए. सीनियर पुलिस अफसर ने कहा कि सुरक्षाबलों की अपनी एक प्रतिष्ठा और गरिमा होती है. सिद्धू ने ऐसा शर्मनाक बयान देकर पूरी पंजाब पुलिस को बदनाम किया है. 

सिद्धू पहले भी अपने विवादित बयानों के लिए घिर चुके हैं. इससे पहले उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वालों को सार्वजनिक तौर पर फांसी देने की वकालत की थी. वहीं कुछ महीनों पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा भाई बताने पर भी उन्हें फजीहत झेलनी पड़ी थी.

Featured Video Of The Day
UP के Pilibhit में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, Gurdaspur थाने पर हाल में फेंका था बम | BREAKING