पंजाब चुनाव : आम आदमी पार्टी के CM चेहरे के लिए करीब 15 लाख लोगों ने दी अपनी राय

आप के वरिष्ठ नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि नंबर पर पिछले 72 घंटे में साढ़े पांच लाख से ज्यादा लोगों ने व्हाट्सएप, 7 लाख के करीब लोगों ने कॉल, डेढ़ लाख लोगों ने वॉइस मैसेज और डेढ़ लाख लोगों ने टेक्स्ट मैसेज के जरिए अपनी राय दी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
चंडीगढ़:

पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) सोमवार को पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर  सकती है. मुख्यमंत्री का चेहरा चुनने के लिए 'आप' द्वारा जारी नंबर पर 72 घंटे में करीब 15 लाख लोगों ने अपनी राय दी थी.5.5 लाख से ज्यादा लोगों ने व्हाट्सएप पर अपनी पसंद जाहिर की थी. जबकि 7 लाख के करीब लोगों ने कॉल के जरिये अपना इरादा जाहिर किया था. डेढ़ लाख लोगों ने वॉइस मैसेज और डेढ़ लाख लोगों ने टेक्स्ट मैसेज के जरिए अपनी राय दी है. आप नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि लाखों की संख्या में लोगों की प्रतिक्रिया साबित करती है कि पंजाब की जनता ने आप की सरकार बनाने का मन बना लिया है. आप ने पंजाब में पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा (Aam Aadmi Party Chief Minister face) चुनने के लिए '70748 70748' नंबरजारी किया था.

रविवार को आप के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि नंबर पर पिछले 72 घंटे में साढ़े पांच लाख से ज्यादा लोगों ने व्हाट्सएप, 7 लाख के करीब लोगों ने कॉल, डेढ़ लाख लोगों ने वॉइस मैसेज और डेढ़ लाख लोगों ने टेक्स्ट मैसेज के जरिए अपनी राय दी है. चीमा ने कहा कि Punjab में इस बार स्पष्ट बहुमत के साथ आप की सरकार बनेगी और पारंपरिक पार्टियों की गंदी राजनीति का सफाया होगा.

पंजाब के लोग पारंपरिक पार्टियों के भ्रष्टाचार और लूट की राजनीति से तंग आ चुके हैं। लोग अब बदलाव चाहते हैं.चीमा ने कहा कि पंजाब और देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप द्वारा जारी नंबर पर अपनी राय दें और अपनी पसंद का मुख्यमंत्री चुने एवं राज्य में बनने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार में भागीदार बनें। सभी डाटा इकट्ठा होने के बाद पार्टी लोगों से मिली राय के अनुसार मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा करेगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Namo Bharat: 40 मिनट में दिल्‍ली से मेरठ, PM Modi ने किया नमो भारत का उद्घाटन