कुमार विश्वास के बाद अब कांग्रेस नेता अलका लाम्बा के घर पहुंची पंजाब पुलिस

कुमार विश्वास की ही तरह अलका लाम्बा ने भी इसकी जानकारी माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर खुद दी है. पुलिस के अलका लाम्बा के घर पहुंचने की वजह की फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कांग्रेस नेता अलका लाम्बा के घर पहुंची पंजाब पुलिस
नई दिल्ली:

पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की भगवंत मान सरकार की पुलिस बुधवार सुबह से ही दिल्ली-NCR में सक्रिय है. सुबह-सुबह पूर्व AAP नेता कुमार विश्वास के घर पर पहुंचने के बाद अब पंजाब पुलिस पूर्व AAP विधायक और कांग्रेस नेता अलका लाम्बा के घर पर पहुंची है.

कुमार विश्वास की ही तरह अल्का लाम्बा ने भी इसकी जानकारी माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर खुद दी है. पुलिस के अलका लाम्बा के घर पहुंचने की वजह की फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है.

इससे पहले, बुधवार सुबह कुमार विश्वास ने भी ट्वीट कर ही पुलिस के उनके घर पहुंचने की जानकारी साझा की थी, लेकिन बाद में पता चला कि उनके खिलाफ पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिए गए बयानों को लेकर केस दर्ज किया गया है.

वैसे, बुधवार सुबह अलका लाम्बा ने कुमार विश्वास के समर्थन में भी एक ट्वीट किया था.

Featured Video Of The Day
Kissing Controversy के बाद Udit Narayan फिर से विवादों में, जानिए इस बार क्या हुआ?
Topics mentioned in this article