दूल्हा बारात लेकर पहुंचा... पर दुल्हन का घर ही गायब! मोगा में हुआ शादी का सबसे अजीब ‘ठगी कांड’

एक तरफ भारत में ऑनलाईन विवाह सामान्य हो रहा है, तो वहीं कुछ लोग इसे धोखाधड़ी का साधन बना रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

सोचिए ज़रा सजे-धजे दूल्हे के साथ बारात निकलती है, बैंड-बाजा बजता है, रिश्तेदार झूमते हुए दुल्हन के घर पहुंचते हैं… और वहां जाकर पता चलता है दुल्हन तो है ही नहीं, और जिस घर का पता मिला था, वो गली भी खामोश खड़ी है! पंजाब के मोगा जिले में ऐसा ही वाकया पेश आया जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी.

भाभी ने करवाई थी ममेरी बहन से शादी की बात

अमृतसर से आई इस बारात के दूल्हे के परिवार ने बताया कि लड़की से बातचीत फोन पर शुरू हुई थी. यह रिश्ता दूल्हे की भाभी ने अपनी ममेरी बहन से जुड़वाया था. महीनों की बातचीत, वीडियो कॉल, बातचीत के बाद शादी की तारीख और स्थान तय कर दिया गया था. लड़की ने मोगा के गली नंबर 5 का पता दिया था, जहां बारात सुबह 11 बजे के आसपास पहुंची.

बारात लेकर पहुंचे… पर सामने ताले और सन्नाटा!

गली नंबर 5 पर पहुंचने पर दूल्हा और उसके परिवार को वहां कोई नहीं मिला. न सजावट, न स्वागत, न ही कोई मेहमान. दूल्हा पक्ष ने इधर-उधर पता किया, लोगों से पूछताछ की लेकिन लड़की के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. मजबूरी में उन्होंने लड़की की फोटो निकाली और आसपास के लोगों को दिखाकर जानकारी लेने की कोशिश की.

फोन स्विच्ड ऑफ, पता फर्जी… पुलिस में शिकायत

लड़की और उसके परिवार का मोबाइल फोन अब स्विच्ड ऑफ हो चुका था. बारातियों को तब समझ में आया कि कुछ गड़बड़ है. दोपहर से शाम तक बारात मोगा की गलियों में भटकती रही. आखिरकार थक-हारकर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई.

दिसंबर 2024 में भी हुआ था ऐसा ही मामला

यह पहली बार नहीं है जब दुल्हन के नाम पर धोखाधड़ी हुई हो. दिसंबर 2024 में भी एक परिवार दुबई से बारात लेकर आया था, वेन्यू और शादी की तारीख तय थी. लड़की ने कुछ पैसों की भी मांग की थी जो भेज दिए गए थे. लेकिन ऐन वक्त पर फोन बंद और लोकेशन गायब. उस मामले में भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई.

शादी के नाम पर नया साइबर फ्रॉड?

पुलिस अब इस केस की सोशल मीडिया फ्रॉड और साइबर क्राइम एंगल से जांच कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, कुछ गिरोह अब "शादी" के नाम पर भावनात्मक रूप से लोगों को फंसाकर पैसे और प्रतिष्ठा दोनों लूट रहे हैं. लड़की के फोटो, आधार डिटेल और कॉल रिकॉर्डिंग की जांच की जा रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nepal Protest: नेपाल में सुरंग में छिपा था Gold और Cash? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail