आपत्तिजनक वीडियो में नज़र आए पंजाब के मंत्री, राष्ट्रीय महिला आयोग ने की जांच की मांग

तजिंदर पाल सिंह बग्गा के अनुसार, "बलकार सिंह रोजगार तलाश रही एक महिला के साथ वीडियो कॉल के दौरान यौन गतिविधि में शामिल थे."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने पंजाब के मंत्री बलकार सिंह के खिलाफ अनुचित यौन आचरण में शामिल होने के आरोपों पर गंभीर चिंता व्यक्त की है और मामले की त्वरित और निष्पक्ष जांच की मांग की है. ये आरोप बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा द्वारा सामने में लाए गए, जिन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्य बलकार सिंह पर अनुचित यौन आचरण में शामिल होने का आरोप लगाया है. 

तजिंदर पाल सिंह बग्गा के अनुसार, "बलकार सिंह रोजगार तलाश रही एक महिला के साथ वीडियो कॉल के दौरान यौन गतिविधि में शामिल थे." एनसीडब्ल्यू ने अपनी अध्यक्ष रेखा शर्मा के नेतृत्व में कथित व्यवहार की कड़ी निंदा की है. एनसीडब्ल्यू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि रेखा शर्मा ने मामले में त्वरित और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से तत्काल हस्तक्षेप का आह्वान किया. 

एनसीडब्ल्यू ने घटना पर तीन दिनों के भीतर एक व्यापक रिपोर्ट सौंपने का अनुरोध किया है. एनसीडब्ल्यू ने अपनी पोस्ट में लिखा, "राष्ट्रीय महिला आयोग पंजाब के विधायक बलकार सिंह पर अनुचित आचरण का आरोप लगाने वाली एक एक्स पोस्ट से काफी परेशान है. रिपोर्ट की गई हरकतें यदि प्रमाणित होती हैं तो आईपीसी की धारा 354 और 354बी के तहत यह गंभीर उल्लंघन है, जो सीधे तौर पर महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाता है. रेखा शर्मा इस तरह के व्यवहार की कड़ी निंदा करती हैं और त्वरित और निष्पक्ष जांच के लिए @DGPPunjabPolice से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग करती है. 3 दिनों में एक व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament Session: Baba Saheb Ambedkar पर सियासत धक्का-मुक्की तक क्यों पहुंची? | Muqabala
Topics mentioned in this article