क्या इसी बदलाव का वादा...? पंजाब में 'सरकारी हेलीकॉप्टर मिसयूज' पोस्ट करने वालों पर FIR, भड़के RIT एक्टिविस्ट

Punjab News: यह FIR 12 दिसंबर को दर्ज की गई थी, लेकिन पुलिस ने इसे गुप्त रखा था. जिन लोगों पर फिर दर्ज की गई है, उनमें इन्फ्लुएंसर मिंटू गुरुसरिया और आरटीआई एक्टिविस्ट माणिक गोयल का भी नाम है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पंजाब सरकारी हेलिकॉप्टर के मिसयूज मामला.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पंजाब में सरकारी हेलीकॉप्टर के कथित मिसयूज पर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर समेत अन्य पर FIR दर्ज हुई है.
  • FIR में आरोप लगाया गया है कि सोशल मीडिया पर उड़ान-ट्रैकिंग डेटा की गलत व्याख्या कर भ्रामक जानकारी फैलाई थी.
  • यह मामला लुधियाना साइबर क्राइम पुलिस थाने द्वारा दर्ज किया गया और FIR को कुछ समय तक गुप्त रखा गया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चंडीगढ़:

पंजाब के सीएम भगवंत मान के इस्तेमाल किए जाने वाले सरकारी हेलीकॉप्टर के मिसयूज वाले पोस्ट पर पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, आरटीआई एक्टिविस्ट और सोशल मीडिया चैनल पर FIR कर दी है. पंजाब पुलिस की दर्ज FIR में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर इन लोगों ने गलत जानकारी फैलाई. 

ये भी पढ़ें-स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर का कनेक्शन हुआ सस्ता, कीमतें आधी घटीं, फिक्स्ड चार्ज और सिक्योरिटी मनी का झंझट खत्म

दरअसल इन लोगों ने एक पोस्ट में कहा था कि जिस समय पंजाब सीएम जापान और दक्षिण कोरिया की आधिकारिक यात्रा पर थे, उस समय उनका हेलिकॉप्टर कोई और ही इस्तेमाल कर रहा था. इसको लेकर उड़ान-ट्रैकिंग डेटा की गलत व्याख्या की गई थी. यह केस लुधियाना साइबर क्राइम पुलिस थाने के इंस्पेक्टर सतबीर सिंह ने दर्ज कराया है.

12 दिसंबर को दर्ज हुई थी FIR

यह FIR 12 दिसंबर को दर्ज की गई थी, लेकिन पुलिस ने इसे गुप्त रखा था. जिन लोगों पर फिर दर्ज की गई है, उनमें इन्फ्लुएंसर मिंटू गुरुसरिया और आरटीआई एक्टिविस्ट माणिक गोयल का भी नाम है. पंजाब में विपक्ष के नेता और कांग्रेस विधायक प्रताप बाजवा ने आरटीआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री मान की आलोचना की है.

Advertisement

माणिक गोयल ने भगवंत मान से पूछा सवाल

RTI एक्टिविस्ट माणिक गोयल ने इस मामले पर एक एक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की गैरमौजूदगी में सरकारी हेलीकॉप्टरों के इस्तेमाल पर सवाल उठाने के लिए उनके, पत्रकार मिंटू गुरुसरिया, मनिंदजीत सिद्धू समेत अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है.

क्या इसी बदलाव का वादा किया था?

माणिक गोयल ने आरोप लगाया कि पिछले चार सालों से वे हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज के इस्तेमाल और खर्च से संबंधित RTI डेटा साझा करने से इनकार कर रहे हैं. अब जब हम सोशल मीडिया पर जायज़ सवाल उठाते हैं, तो वे पत्रकारों और कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज कर देते हैं. उन्होंने अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान से पूछा कि क्या यही वह लोकतंत्र है जिसके लिए हमने वोट दिया था. उन्होंने पूछा कि क्या यही वह बदलाव था जिसका आपने वादा किया था. सवालों के जवाब देने के बजाय आवाज़ों को दबाना और अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
New Year में एक और धमाका, दहला ये शहर, इलाके में दहशत | BREAKING NEWS