पंजाब के फरीदकोट में अंधाधुंध फायरिंग, मूसेवाला केस के संदिग्ध आरोपी जुगनू के ड्राइवर की हत्या

मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात शूटरों द्वारा एंडेवर कार में सवार एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान मोहाली निवासी यादविंदर सिंह के रूप में हुई है जोकि इन दिनों मोहाली में रहते मानसा निवासी जीवनजोत सिंह उर्फ जुगनू का ड्राइवर था

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पंजाब के फरीदकोट जिले के गांव में मोटरसाइकिल सवार 3 अज्ञात शूटरों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की
  • मृतक यादविंदर सिंह मोहाली का रहने वाला था, जो कि जुगनू के ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था.
  • पंजाब के गांव में गोलीबारी की घटना गुरुद्वारा साहिब में आयोजित भोग समागम के बाद वापसी के दौरान हुई थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चंडीगढ़:

पंजाब के फरीदकोट जिले में कोटकपूरा शहर से सटे गांव ब्राह्मण वाला में मंगलवार शाम मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात शूटरों द्वारा एंडेवर कार में सवार एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान मोहाली निवासी यादविंदर सिंह के रूप में हुई है जोकि इन दिनों मोहाली में रहते मानसा निवासी जीवनजोत सिंह उर्फ जुगनू का ड्राइवर था और जुगनू का नाम सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में सामने आया था जिसे पुलिस ने क्लीनचिट दे दी थी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार ब्राह्मण वाला गांव में गुलजार सिंह नंबरदार नामक व्यक्ति का कुछ दिन पहले निधन हो गया था और मंगलवार को गांव के गुरुद्वारा साहिब में उनका भोग समागम रखा गया था. इस समागम में जीवनजोत जुगनू भी अपने परिवार के साथ आया था. जिसके बाद सभी वापिस लौट रहे थे तो गांव में ही मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात शूटरों ने एंडेवर पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिससे ड्राइवर यादविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.

आए थे किसी और को मारने मार किसी को दिया

बताया जा रहा है कि यह आरोपी जुगनू की हत्या करने आए थे और उन्होंने गलती से यादविंदर सिंह पर गोलियां चला दी. इस मामले में जुगनू ने कहा कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है और न ही कोई धमकी आई हुई है. उन्होंने स्वीकार किया कि यह हमला उनपर किया जाना था पर वह गुरुद्वारा साहिब से किसी दूसरी गाड़ी में बैठ गए थे. यादविंदर को उन्होंने कुछ दिन पहले ही ड्राइवर रखा था. हालांकि पुलिस ने हत्या के कारणों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है.  एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन,एसपी संदीप वढेरा, डीएसपी कोटकपूरा जतिंदर सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया.

Advertisement

कैमरे में कैद हुई घटना

वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है. इस मौके पर गांव के सरपंच गुरमेल सिंह ने बताया कि यह घटना उस समय सामने आई जब नंबरदार के रिश्तेदार भोग के बाद अपनी गाड़ियों से लौट रहे थे. इस मौके पर एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने कहा कि पुलिस को इस हत्या के बारे में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Udaipur Dental College में Student ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में टॉर्चर के आरोप, हंगामा | BREAKING
Topics mentioned in this article