पंजाब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
अमृतसर:
पंजाब के अमृतसर बाईपास के पास एक धमाका की खबर आई है. जानकारी के अनुसार इस धमाके में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच की शुरू कर दी गई है. सूत्रों से पता चला है कि जो बम रखने आया था उसी के हाथ में ये फट गया. घायल व्यक्ति को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है, अभी धमाके की वजह साफ नहीं है.
Featured Video Of The Day
NDTV Good Times की पहल, कश्मीर की धरती पर सुरों की महफिल, घाटी से बड़ा संदेश, सबसे पहले देश














