पिछले 5 साल में सुखबीर बादल की संपत्ति 100 करोड़ बढ़ी, चन्नी और सिद्धू की संपत्ति में गिरावट : रिपोर्ट

ADR और पंजाब इलेक्शन वॉच ने Punjab विधानसभा चुनाव के लिए भरे गए नामांकन पर्चों के साथ दाखिल किए गए 101 एफिडेविट्स पर रिसर्च कर यह आंकड़े तैयार किए हैं. पंजाब में 117 सीटों के लिए एक ही फेज में रविवार 20 फरवरी को मतदान होना है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Punjab Polls 2022: ADR रिपोर्ट के मुताबिक CM चन्नी की संपत्ति में पिछले 5 साल में घटे 5 करोड़

पंजाब में विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने एक रिपोर्ट जारी की है जो दिखाती है कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की संपत्ति 5 करोड़ रुपए कम हुई है जबकि उनसे पहले पंजाब के प्रधानमंत्री रहे अमरिंदर सिंह की संपत्ति 2017 से 20 करोड़ रुपए बढ़ गई है.  इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि शिरोमणी अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल की संपत्ति पिछले विधानसभा चुनाव में तुलना में  100 करोड़ रुपए बढ़ गई है. मुख्यमंत्री चन्नी ने 2017 में 14.51 करोड़  की संपत्ति होने की घोषणा की थी. लेकिन इस साल उनकी संपत्ति  ADR रिपोर्ट के मुताबिक 9.45 करोड़ रह गई है. इसी के साथ पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू की संपत्ति 2017 में 45.90 करोड़ थी जो इस साल 1.25 करोड़ घट कर 44.65 करोड़ रह गई. 

ADR रिपोर्ट बुधवार को जारी की गई थी.  यह आकलन ADR और पंजाब इलेक्शन वॉच ने विधानसभा चुनाव के लिए भरे गए नामांकन पर्चों के साथ दाखिल किए गए 101 एफिडेविट्स पर रिसर्च कर तैयार किए हैं. पंजाब में 117 सीटों के लिए एक ही फेज में रविवार 20 फरवरी को मतदान होना है. 

यह रिपोर्ट कहती है कि दोबारा चुनाव लड़ रहे 101 विधायकों में  पार्टियों की तरफ से चुनाव में उतरे उम्मीदवार और स्वतंत्र उम्मीदवार शामिल है. 2017 में इनकी  कुल औसत संपत्ति 13.34 करोड़ थी यह अब बढ़ कर 16.10 करोड़ हो गई है. पिछले पांच सालों में इन सांसदों की औसत संपत्ति में 2.76% या कहें कि 21% का इजाफा हुआ है.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Assembly News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में थूक कांड, स्पीकर ने नाम क्यों नहीं बताया | Satish Mahana