Punjab Polls 2022: बीजेपी में शामिल हुए पूर्व सेना प्रमुख जनरल जेजे सिंह

पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होना है. वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
जनरल जे जे सिंह अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं
चंडीगढ़:

पूर्व सेना प्रमुख जनरल जोगिंदर जसवंत सिंह (JJ Singh) मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP)में शामिल हो गए. पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित अन्य भाजपा नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. शेखावत ने भाजपा की पंजाब इकाई के प्रमुख अश्वनी शर्मा के साथ मिलकर जनरल सिंह का पार्टी में स्वागत किया. पूर्व सेना प्रमुख ने साल 2018 में शिरोमणि अकाली दल का दामन छोड़ दिया था.जनरल सिंह 2017 में अकाली दल में शामिल हुए थे. उन्होंने पटियाला से कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा था. इस दौरान उन्हें अमरिंदर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

विरोधियों के पास कोई मुद्दा नहीं 11 सालों से नशा करने का ही आरोप लगा रहे : भगवंत मान

जनरल जे जे सिंह अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं. वह साल 2005 में सेना प्रमुख नियुक्त होने वाले पहले सिख बने थे. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होना है. वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी.

Advertisement
नरेश टिकैत का सपा-RLD गठबंधन को समर्थन देने पर यू टर्न, कहा- किसी का समर्थन नहीं कर रहे

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections 2024: Versova Koliwada के मछुआरे की क्या है मांग? देखे इस रिपोर्ट में