पंजाब के भावी CM भगवंत मान आज दिल्ली में, केजरीवाल से करेंगे मुलाकात, शपथग्रहण के लिए तय होगी तारीख

Bhagwant Mann in Delhi : पंजाब चुनाव में गुरुवार को प्रचंड जीत देखने के बाद मान दिल्ली जा रहे हैं. वो यहां आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे. जानकारी है कि उनकी इस दिल्ली यात्रा के दौरान शपथग्रहण की तारीख भी तय होगी. वो गवर्नर से भी मुलाकात करने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिल्ली में केजरीवाल से मुलाकात करने जा रहे हैं भगवंत मान.

पंजाब में लैंडस्लाइड जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी सरकार बनाने को बढ़ चली है. राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे भगवंत मान शुक्रवार को दिल्ली जा रहे हैं. पंजाब चुनाव में गुरुवार को प्रचंड जीत देखने के बाद मान दिल्ली जा रहे हैं. वो यहां आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे. जानकारी है कि उनकी इस दिल्ली यात्रा के दौरान शपथग्रहण की तारीख भी तय होगी. वो गवर्नर से भी मुलाकात करने वाले हैं.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, भगवंत मान ने बताया कि वो शनिवार को गवर्नर से मिल सकते हैं. उन्होंने केजरीवाल से मुलाकात करने को लेकर कहा कि 'हमारे नेशनल कन्वीनर जिन्होने पार्टी बनाई, उनसे मिलने मैं दिल्ली जा रहा हूं.'

विधायक दल की मीटिंग कब करेंगे? सवाल पर उन्होंने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि 'वो कर लेंगे, हमारे वालों को तो राजस्थान या कहीं और जाने की जरूरत नहीं है न.'

मान ने कहा, हम भगत सिंह के पैतृक गांव में शपथ लेंगे, शपथ की तारीख आज शाम तक पता चल जाएगी. आज मैं गवर्नर से टाइम लूंगा, कल गवर्नर से मिलूंगा, उसके बाद ओथ सेरेमनी होगी.'

बता दें कि भगवंत मान के चेहरे के साथ पंजाब में चुनाव लड़ी आम आदमी पार्टी ने यहां इतिहास रचते हुए 117 सीटों में से 92 सीटें अपने नाम की हैं. बहुमत का आंकड़ा 59 था, जिससे कहीं ज्यादा सीटें आप ने हासिल कीं. केजरीवाल ने इस जीत के बाद कहा कि ये जीत इंकलाबी जीत है और अब इसका पूरे देश में प्रसार होगा.

Advertisement

भगवंत मान ने अपनी विक्ट्री स्पीच में वादा किया कि अब पंजाब में एक महीने के अंदर बदलाव दिखना शुरू हो जाएगा.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan News: सैफ अली खान अस्पताल से घर पहुंचे लेकिन एक सवाल अभी बाकी | Mumbai Police