पंजाब: प्रॉपर्टी डीलर सहित एक ही परिवार के तीन लोगों का SUV में मिला शव, गोली लगने से मौत

पुलिस के मुताबिक, छंगेरा गांव के पास रहस्यमय परिस्थितियों में एक फॉर्च्यूनर के अंदर परिवार के तीन सदस्य मृत पाए गए. पीड़ितों की पहचान प्रॉपर्टी डीलर संदीप सिंह राजपाल, उनकी पत्नी मंदीप कौर और उनके 15 साल के बेटे अभय सिंह के रूप में हुई है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चंडीगढ़:

पंजाब के पटियाला से एक गमगीन कर देने वाली घटना सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, तेपला से बनूर की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे पर छंगेरा गांव के पास रहस्यमय परिस्थितियों में एक फॉर्च्यूनर के अंदर एक ही परिवार के तीन सदस्य मृत पाए गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों के शरीर पर गोली लगने के निशान थे. साथ ही उन्‍होंने कहा कि यह आत्‍महत्‍या का मामला लगता है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि नजदीक के खेतों में काम करने वाले लोगों ने गाड़ी को देखा और संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी. 

पीड़ितों की पहचान मोहाली के सेक्टर 109 में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर संदीप सिंह राजपाल (45), उनकी पत्नी मंदीप कौर (42) और उनके 15 साल के बेटे अभय सिंह के रूप में हुई है. 

फॉर्च्यूनर के अंदर थे खून के छींटे

शवों पर गोली लगने के निशान थे और केबिन के अंदर प्लास्टिक पर खून के छींटे पड़े थे. प्रॉपर्टी डीलर का शव ड्राइवर की सीट पर और उनकी पत्नी आगे की पैसेंजर सीट पर थी, जबकि बेटे का शव पीछे की सीट पर मिला है. 

पुलिस ने बताया कि नजदीक के खेतों में काम करने वाले लोगों ने गाड़ी को देखा और संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी.  घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी राजपुरा मंजीत सिंह, बनूर एसएचओ अर्शदीप शर्मा, जांच अधिकारी हरदेव सिंह, एएसआई जसविंदर पाल और फोरेंसिक टीमें सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंची. 

एसयूवी से पिस्तौल बरामद

राजपुरा के पुलिस उपाधीक्षक मंजीत सिंह के अनुसार, पुलिस को संदेह है कि प्रॉपर्टी डीलर संदीप ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से अपनी पत्नी और बेटे को गोली मार दी और उसके बाद खुद को भी गोली मार ली. एसयूवी से एक पिस्तौल बरामद की गई है. 

उन्‍होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्‍पताल भेज दिया गया है. सोमवार को पोस्‍टमार्टम किया जाएगा. साथ ही पुलिस ने कहा कि उसने मृतकों के परिवार के सदस्‍यों को सूचित कर दिया है. 

मोहाली में रह रहे थे संदीप सिंह 

अधिकारियों ने बताया कि उनका बेटा मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों से जूझ रहा था. डीएसपी मंजीत सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि यह घटना आत्महत्या की प्रतीत होती है, लेकिन सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है. 

Advertisement

बठिंडा के सिखवाला गांव के मूल निवासी संदीप 7-8 साल से मोहाली में रह रहे थे. पुलिस के अनुसार, उनका भाई उनके पैतृक गांव में रहता है और उनकी बहन विदेश में रहती हैं. 

Featured Video Of The Day
Income Tax: अगर आप टैक्स भरते हैं तो ये खबर आपके लिए है... देशभर के करोड़ों Tax Payers को बड़ी राहत