फिरोजपुर में पंजाब बीजेपी प्रमुख के वाहन पर किया गया हमला

पंजाब बीजेपी के प्रमुख अश्विनी शर्मा के वाहन पर अज्ञात लोगों ने डंडे और लोहे की छड़ों से कथित तौर पर हमला किया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पंजाब बीजेपी के प्रमुख अश्विनी शर्मा (फाइल फोटो).
फिरोजपुर:

भाजपा की पंजाब इकाई के प्रमुख अश्विनी शर्मा के वाहन पर मंगलवार को कुछ अज्ञात लोगों ने डंडे और लोहे की छड़ों से कथित तौर पर हमला कर दिया. वह पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं से मिलने फिरोजपुर पहुंचे थे. शर्मा के वाहन पर उस समय हमला किया गया, जब वह बैठक के बाद संबंधित स्थल से जा रहे थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की बड़ी संख्या में वहां जुटने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों ने हल्के बल प्रयोग के बाद उन्हें तितर-बितर कर दिया.

अधिकारियों ने बताया कि हमले में शर्मा घायल नहीं हुए है. शर्मा ने हमलावरों को कांग्रेस का ‘गुंडा' करार दिया जबकि बैठक स्थल पर आने वाले किसानों ने इस हमले को अज्ञात बदमाशों का कृत्य बताया.

इस घटना के बाद पंजाब के भाजपा प्रमुख और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फिरोजपुर के उपायुक्त आवास के बाहर धरना देते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुछ समय के लिए राजमार्ग बंद कर दिया. हालांकि उपायुक्त से आश्वासन मिलने के बाद धरना खत्म कर दिया गया. शर्मा ने कहा कि इस हमले में किसान शामिल नहीं थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
US Election 2024: शुरुआती रुझानों में Donald Trump आगे, Kamala Harris दे रहीं टक्कर, कहां से कौन आगे
Topics mentioned in this article