Punjab Election 2022: जनता चुनेगी AAP का CM फेस! केजरीवाल ने फोन नंबर जारी कर मांगे सुझाव

केजरीवाल ने कहा कि जो भी आम आदमी पार्टी का CM उम्मीदवार होगा वो पंजाब का अगला मुख्यमंत्री होगा. केजरीवाल ने कहा कि जनता अपना मुख्यमंत्री चुनेगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

पंजाब की जनता अपना मुख्यमंत्री चुनेगी : केजरीवाल

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (AAP) पंजाब विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है. पंजाब चुनाव के लिए AAP का मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन होगा इसे लेकर लंबे समय से चर्चाओं का दौर गर्म है. पंजाब चुनाव को लेकर गुरुवार दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अलग-अलग चैनल सर्वे करवा रहे हैं. सभी में AAP सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आ रही है. ऐसा लगता है बस हम मंज़िल पर पहुंच गए हैं. पंजाब के सभी लोगों से कहना चाहता हूं आखिरी धक्का मारो. हमारी 60 नहीं कम से कम 80 सीट आनी चाहिए. ये तो तय सरकार AAP की बनेगी. केजरीवाल ने कहा कि जनता अपना मुख्यमंत्री चुनेगी.

कौन होगा आप का सीएम कैंडिडेट?
केजरीवाल ने कहा कि जो भी आम आदमी पार्टी का CM उम्मीदवार होगा वो पंजाब का अगला CM होगा.  उन्होंने कहा कि "भगवंत मान मेरे बहुत प्यारे हैं, मेरे छोटे भाई हैं. मैं भी कमरे में बैठकर कह रहा था कि भगवंत को बना देते हैं, लेकिन इन्होंने कहा कि नहीं जनता से पूछना चाहिए." 1947 के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि पूछा जा रहा है कि सरकार बनने जा रही है, मुख्यमंत्री कौन बनना चाहिए. 17 तारीख शाम 5 बजे तक लोगों का फीडबैक आएगा.  इसके आधार पर AAP अपना CM उम्मीदवार घोषित करेगी. केजरीवाल ने कहा कि मेरी पसर्नल पसंद महत्वपूर्ण नहीं है, जनता की पसन्द महत्वपूर्ण है. 

इस नंबर पर फोन कर बताएं मनपसंद सीएम चेहरा : भगवंत मान
आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रमुख भगवंत मान ने कहा कि आमतौर पर पार्टियां लोगों पर मुख्यमंत्री थोपती हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी बड़ी जिम्मेदारी है. सीएम को सूबे के लोगों के दुःख सुख में शामिल होना होता है. जनता से बात करके सीएम उम्मीदवार बनाएंगे तो लोगों को भरोसा रहता है. हम एक नम्बर जारी कर रहे हैं- 7074870748. इस पर कॉल करके या मैसेज करके अपना मनपसंद सीएम चेहरा बता सकते हैं. 

Advertisement

मैं मुख्यमंत्री की रेस में नहीं : केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग के नोटिस का हमने जवाब दे दिया है. हमने मुख्यमंत्री का फैसला 3 करोड़ पंजाबवासियों के ऊपर छोड़ दिया है. मैं मुख्यमंत्री (CM) की रेस में नहीं हूं, ये साफ़ कर दूं. प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक पर दिल्ली के सीएम ने कहा कि पंजाब में AAP की सरकार आएगी तो उसमें प्रधानमंत्री भी और पंजाब के 3 करोड़ लोग भी सुरक्षित होंगे.

Advertisement

Topics mentioned in this article