पंजाब विधानसभा चुनाव : AAP ने पांच और उम्मीदवारों की घोषणा की

पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की यह सातवीं सूची जारी की गई है, जिसके अनुसार मजीठा विधानसभा सीट से लाली मजीठिया को टिकट दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
‘आप’ ने अभी तक 101 पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
चंडीगढ़:

आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपने पांच और उम्मीदवारों की सोमवार को घोषणा की. पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की यह सातवीं सूची जारी की गई है, जिसके अनुसार मजीठा विधानसभा सीट से लाली मजीठिया को टिकट दिया गया है. मजीठिया कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद एक जनवरी को ‘आप' में शामिल हो गए थे. वर्तमान में, मजीठा सीट से अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया विधायक हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू को झटका, पंजाब में मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा नहीं करेगी कांग्रेस

पार्टी ने बताया कि अजय गुप्ता को अमृतसर सेंट्रल सीट से, कश्मीर सिंह सोहल को तरनतारन से, सुरिंदर सिंह सोढ़ी को जालंधर कैंट से और बलजीत कौर को मलोट सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. पंजाब की 117 विधानसभा सीट में से ‘आप' ने अभी तक 101 पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Sri Lanka Visit: भारत-श्रीलंका के बीच कौन से अहम समझौते, विदेश सचिव ने जी जानकारी
Topics mentioned in this article