पंजाब: ‘यूट्यूबर’ के घर पर ‘ग्रेनेड’ फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार

पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए आरोप लगाया कि ‘यूट्यूबर’ इस्लाम धर्म का अपमान कर रहा है. जालंधर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गुरमीत सिंह ने पत्रकारों को बताया कि हार्दिक कंबोज को सोमवार शाम यमुनानगर के बिलासपुर के बिहटा गांव से गिरफ्तार किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने आरोपी को हरियाणा के यमुनानगर जिले से गिरफ्तार किया.
चंडीगढ़:

जालंधर स्थित एक ‘यूट्यूबर' के घर पर ‘ग्रेनेड जैसी वस्तु' कथित रूप से फेंकने के आरोप में एक युवक को हरियाणा के यमुनानगर जिले से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी हार्दिक कंबोज (21) को जालंधर लाया गया और जब उसे हथियार बरामदगी के लिए ले जाया गया तो उसने पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया. जालंधर के ‘यूट्यूबर' रोजर संधू के घर पर रविवार को ग्रेनेड जैसी वस्तु कथित रूप से फेंकी गई, हालांकि, उसमें विस्फोट नहीं हुआ.

पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए आरोप लगाया कि ‘यूट्यूबर' इस्लाम धर्म का अपमान कर रहा है. जालंधर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गुरमीत सिंह ने पत्रकारों को बताया कि हार्दिक कंबोज को सोमवार शाम यमुनानगर के बिलासपुर के बिहटा गांव से गिरफ्तार किया गया.

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने वारदात में शामिल होने की बात कबूल कर ली और हथियार बरामदगी के लिए मंगलवार की सुबह उसे जालंधर लाया गया. सिंह ने बताया कि बरामदगी के दौरान आरोपी ने हथियार उठाकर पुलिस टीम पर गोलीबारी कर दी और पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.

अधिकारी ने बताया कि .32 बोर की एक पिस्तौल बरामद कर ली गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस इस घटना में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि कम्बोज को ‘ग्रेनेड' फेंकने के लिए 25 हजार रुपये दिए गए थे.

Featured Video Of The Day
Society में Stray Dogs का आतंक, Supreme Court के आदेश पर क्या बोले वहां के लोग? | Delhi NCR | Dogs
Topics mentioned in this article