सीसीटीवी फुटेज की जांच और फिर... पुणे रेप केस का आरोपी कुछ यूं चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुणे पुलिस ने सोसाइटी और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पहले आरोपी की पहचान की और बाद में उसे गिरफ्तार किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

पुणे:

पुणे में युवती से हुए रेप मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने कूरियर ब्वॉय बनकर पहले सोसाइटी में घुसा था और बाद में उसने इस वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने जिस युवती के साथ इस घटना को अंजाम दिया है वो एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है. जिस समय युवती के साथ ये घटना हुई उस दौरान वह फ्लैट पर अकेले थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी.पुलिस ने सोसाइटी और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांचने के बाद आरोपी की पहचान की थी. इस आधार पर ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. 

क्या कहना है पुलिस का

इस घटना के बाद पुलिस उपायुक्त (जोन 5) राजकुमार शिंदे ने बताया कि आरोपी ने पीड़िता के फोन से सेल्फी भी ली और उस पर एक संदेश छोड़ा, जिसमें उसने पीड़िता को धमकी दी है कि यदि उसने किसी को घटना के बारे में बताया, तो वह उसकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा कर देगा.यह घटना बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे महाराष्ट्र के पुणे शहर के कोंढवा इलाके में स्थित एक आवासीय सोसायटी की है.

पुलिस ने कहा कि आरोपी की तलाश की जा रही है.अधिकारी ने बताया कि पीड़िता एक निजी कंपनी में काम करती है.उसका भाई किसी काम से बाहर गया था.इस दौरान ही यह घटना घटी. उस समय पीड़ित फ्लैट में अकेली थी. आरोपी कूरियर डिलीवरी एजेंट बनकर उसके (युवती के) घर आया और अंदर घुस गया. उसने दस्तावेज पर दस्तखत के लिए एक कलम मांगी और जैसे ही महिला कलम लाने के लिए पीछे मुड़ी, तो आरोपी घर में घुस गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया.

Topics mentioned in this article