पुणे : नरेन्द्र दाभोलकर हत्याकांड मामले में चश्मदीद ने दो हत्यारों की पहचान की

लोक अभियोजक प्रकाश सूर्यवंशी ने बताया कि पुणे नगर निगम में काम करने वाले एक सफाईकर्मी किरण काम्बले (46) ने कालास्कर और अंदुरे की पहचान कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नरेन्द्र दाभोलकर की पुणे में 20 अगस्त 2013 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. (फाइल फोटो)
पुणे:

नरेन्द्र दाभोलकर हत्या मामले में एक प्रत्यक्षदर्शी ने शनिवार को पुणे की एक निचली अदालत में कथित शूटर शरद कालास्कर और सचिन अंदुरे की पहचान कर ली. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. लोक अभियोजक प्रकाश सूर्यवंशी ने बताया कि पुणे नगर निगम में काम करने वाले एक सफाईकर्मी किरण काम्बले (46) ने कालास्कर और अंदुरे की पहचान कर ली है. सूर्यवंशी ने बताया, ‘‘अपना काम पूरा करने के बाद वह (काम्बले) एक पटरी पर बैठा था, तभी उसे पटाखे की तरह आवाज सुनाई दी. जब उसने आवाज की दिशा में देखा तो उसने दो लोगों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारते देखा.''

उन्होंने कहा, ‘‘ये दोनों उसी दिशा में दौड़ने लगे थे, जिधर वह (काम्बले) बैठा था. वे पुलिस चौकी के पास पहुंचे और वहां पार्क की गई मोटरसाइकिल लेकर घटनास्थल से फरार हो गये. उसके बाद काम्बले घटनास्थल पर पहुंचा और एक व्यक्ति को खून से लथपथ जमीन पर गिरा पाया.''

सूर्यवंशी ने कहा कि जिरह के दौरान काम्बले से पुलिस को बयान देने में देरी के बारे में पूछा गया था. उन्होंने कहा कि काम्बले से 23 मार्च को भी जिरह की जाएगी. अंधविश्वास के कट्टर विरोधी दाभोलकर की पुणे में 20 अगस्त 2013 को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: बागियों ने बढ़ाई टेंशन, Mahayuti और MVA के कई नेता Not Reachable | 5 Ki Baat