पुणे: जिम में वर्कआउट के दौरान 37 साल के व्यक्ति की मौत, दिल का दौरा बताई जा रही वजह

मिलिंद कुलकर्णी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. बताया जा रहा है की मिलिंद कुलकर्णी की पत्नी एक डॉक्टर हैं

विज्ञापन
Read Time: 1 min
पुणे:

पुणे में एक व्यक्ति की जिम में एक्सरसाइज करते हुए मौत हो गई. इस घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है. ये मामला के पिंपरी-चिंचवाड़ स्थित एक जिम का है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 37 वर्षीय मिलिंद कुलकर्णी जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे. इस दौरान जब वो पानी पीने लगे तो अचानक बेहोश हो गए. जिम में मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया. मिलिंद कुलकर्णी को अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया गया. बताया जा रहा है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है.  कुलकर्णी, जिनकी पत्नी स्वयं एक डॉक्टर हैं. कुलकर्णी पिछले छह महीनों से जिम जा रहे थे.

65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को दिल का दौरा पड़ने का ज़्यादा ख़तरा होता है. हालाँकि, पिछले कुछ वर्षों में 50 वर्ष से कम आयु के लोगों में दिल के दौरे के मामलों में तेज़ी से वृद्धि देखी गई है. 

Featured Video Of The Day
Isarel का Gaza पर ताबड़तोड़ हमला: Al Sau Tower ध्वस्त, 64,000 से ज्यादा मौतें, VIRAL VIDEO | War