पुलवामा हमले की बरसी पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'भारतीय इस दिन को नहीं भूल सकते, शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं.' चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में आर्मी के एक समारोह में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'हमें अपने सुरक्षाबलों पर गर्व है. उनकी बहादुरी आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरणा देगी.'
बता दें कि पीएम ने यहां पर स्वेदशी अत्याधुनिक अर्जुन युद्धक टैंक भी सेना को सौंपा. इन टैंकों का निर्माण तमिलनाडु में किया गया है. इसके साथ ही 118 अर्जुन टैंकों की नई खेप आर्मी में शामिल होगी. पीएम ने कहा कि 'देश के दो डिफेंस कॉरिडोर्स में से एक तमिलनाडु में है. इसे अब तक 8,100 करोड़ के निवेश का वादा मिल चुका है. आज मैं पूरी तरह से स्वदेश में डिजाइन और तैयार किए गए अर्जुन मेन बैटल टैंक (MK-1A) को देश को समर्पित करते हुए बहुत गर्वित महसूस कर रहा हूं.'
पीएम ने कहा कि 'तमिलनाडु पहले ही भारत में ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग का अग्रणी हब है. अब मैं देख रहा हूं कि तमिलनाडु भारत का टैंक मैन्युफैक्चरिंग हब भी बनता दिख रहा है.'