दर्जनों छात्राओं के यौन शोषण के आरोपों के बाद चेन्नई की डान्स अकादमी का प्रोफेसर गिरफ़्तार

कथित रूप से प्रोफेसर द्वारा किए जा रहे यौन शोषण और गाली-गलौज की वजह से कुछ साल पहले कलाक्षेत्र फाउंडेशन से अपना स्नातकोत्तर कार्यक्रम बीच में छोड़ गई पूर्व छात्रा ने NDTV को बताया, "एक बार उन्होंने यौन संबंध बनाने की मांग की थी... उन्होंने मुझे अपने घर आने के लिए कहा था, और कहा था कि किसी को पता नहीं चलेगा..."

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
चेन्नई के कलाक्षेत्र फाउंडेशन में नृत्य की शिक्षा देने वाले हरि पद्मन को चेन्नई पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है...
चेन्नई:

तमिलनाडु में एक डान्स अकादमी में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर को एक पूर्व छात्रा द्वारा की गई यौन शोषण की शिकायत के बाद गिरफ़्तार कर लिया गया है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी है. चेन्नई के कलाक्षेत्र फाउंडेशन की लगभग 90 छात्राओं ने राज्य महिला आयोग से इस प्रोफेसर पर यौन शोषण, गाली-गलौज के आरोप लगाए हैं.

चेन्नई के कलाक्षेत्र फाउंडेशन में नृत्य की शिक्षा देने वाले हरि पद्मन को सोमवार सुबह चेन्नई पुलिस ने गिरफ़्तार किया.

कथित रूप से प्रोफेसर द्वारा किए जा रहे यौन शोषण और गाली-गलौज की वजह से कुछ साल पहले कलाक्षेत्र फाउंडेशन से अपना स्नातकोत्तर कार्यक्रम बीच में छोड़ गई पूर्व छात्रा ने NDTV को बताया, "एक बार उन्होंने यौन संबंध बनाने की मांग की थी... उन्होंने मुझे अपने घर आने के लिए कहा था, और कहा था कि किसी को पता नहीं चलेगा..."

पूर्व छात्रा ने कहा, "मेरे इंकार करने पर वह मुझसे नाराज़ हो गए... उन्होंने एक डान्स में अहम भूमिका से मुझे अलग कर दिया..."

पिछले सप्ताह, राज्य महिला आयोग से की गई शिकायत में लगभग 90 छात्राओं ने यौन शोषण, शरीर को लेकर टिप्पणियां करने और गाली-गलौज करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने तीन अन्य रैपर्टरी कलाकारों का भी नाम लिया है.

एक छात्रा का कहना था, "जो भी सहयोग नहीं करती थीं, उन्हें वह बहुत गालियां दिया करते थे..." स्नातक कोर्स की एक अन्य छात्रा ने कहा, "हमें उनकी तरफ से अनुचित टेक्स्ट मैसेज आया करते थे... वे हमें कम नंबर दिया करते थे, और सहयोग नहीं करने पर हमें मौके नहीं देते थे..."

जब NDTV ने इस संदर्भ में पक्ष जानने के लिए हरि पद्मन से संपर्क किया, तो उन्होंने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Tamil Nadu के गांव में 150 परिवारों को वक्फ का Notice | Khabron Ki Khabar