दावेदारों में चल रही 'खींचतान' के बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी कर सकती हैं हिमाचल प्रदेश के सीएम का ऐलान : सूत्र

सूत्रों के जरिए खबर ये आ रही है कि सीएम पद के दावेदारों में हो रही खींचतान के बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी हिमाचल के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
हिमाचल में इस बार कांग्रेस के पास बहुमत
नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस भले ही चुनाव जीत गई हो, लेकिन मुख्यमंत्री को लेकर पार्टी में एक नाम पर सहमति बनती नहीं दिख रही थी. ऐसे में सूत्रों के जरिए खबर ये आ रही है कि सीएम पद के दावेदारों में हो रही खींचतान के बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी हिमाचल के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर सकती हैं.  सूत्रों ने कहा है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, जिन्हें पार्टी के नेताओं ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत का श्रेय दिया है. राज्य के अगले सीएम पर अब वहीं फैसला करेगी.

चुनाव जीतने के बाद से ही हिमाचल में सीएम की कुर्सी को लेकर खींचतान शुरू हो गई. राज्य के 40 कांग्रेस विधायकों ने शुक्रवार शाम को पार्टी के पारंपरिक एक लाइन के प्रस्ताव को पारित किया, जिसमें "आलाकमान" को निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया. फैसला रविवार तक आने की उम्मीद है. प्रियंका गांधी ने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ कई रैलियों के साथ हिमाचल प्रदेश में पार्टी के अभियान का नेतृत्व किया.

इन चुनावों के लिए रणनीति बनाने में भी वो शामिल थीं. कई नेताओं ने पार्टी की जीत और भाजपा की चुनाव मशीनरी को हराने में उनके नेतृत्व की सराहना की. प्रचार की कमान संभालते हुए प्रियंका गांधी की यह पहली चुनावी सफलता है. पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव हार गई थी, सिरमौर, कांगड़ा, सोलन और ऊना में अपनी रैलियों के दौरान प्रियंका गांधी ने अग्निपथ, महंगाई, बेरोजगारी और पुरानी पेंशन योजना के मुद्दे उठाए. देर शाम विधायकों की बैठक हुई, जिसमें समन्वय के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक राजीव शुक्ला, भूपेंद्र हुड्डा और भूपेश बघेल मौजूद थे.

Advertisement

इस दौरान उन्होंने प्रत्येक विधायक से बात की कि किसके पास अधिक समर्थन है. हिमाचल में राज्य कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह के लिए समर्थक सीएम पद की मांग कर रहे हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं की एक भीड़ ने नारे लगाए और यहां तक कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कार को भी रोक दिया, जिसमें मांग की गई कि तीन बार के सांसद और दिवंगत नेता वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को इस पद का हकदार बताया गया. लेकिन उनके अलावा सुखविंदर सिंह सुक्खू और मुकेश अग्निहोत्री भी इस दौड़ में बताए जा रहे हैं, दोनों का अपने इलाकों में समर्थन है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें : देश में कोविड-19 के 210 नए केस, एक्टिव मामलों की संख्‍या घटते हुए 4000 के करीब पहुंची

Advertisement

ये भी पढ़ें : BJP विधायक दल की बैठक में गुजरात CM के नाम पर लगेगी मुहर, आलाकमान से मिलने शाम में दिल्ली पहुंचेंगे भूपेंद्र पटेल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections 2024: Colaba में Rahul Narwekar बनाम Hira Devasi, जनता किसते साथ?
Topics mentioned in this article