बंगला छोड़ने के लिए और वक्त मांगने की खबर को प्रियंका गांधी ने बताया 'फेक न्यूज', 1 अगस्त तक कर देंगी खाली

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मंगलवार को साफ किया है कि वो 1 अगस्त तक अपना सरकारी आवास खाली कर देंगी. उन्होंने केंद्र सरकार से आवास खाली करने को लेकर सामने आई खबरों का खंडन करते हुए इसे फेक न्यूज बताया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रियंका को 1 जुलाई को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस मिला था. (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्रियंका को 1 अगस्त तक खाली करना है सरकारी बंगला
1 जुलाई को मिला था नोटिस
और वक्त मांगने की खबरों को किया खारिज़
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मंगलवार को साफ किया है कि वो 1 अगस्त तक अपना सरकारी आवास खाली कर देंगी. उन्होंने केंद्र सरकार से आवास खाली करने को लेकर सामने आई खबरों का खंडन करते हुए इसे फेक न्यूज बताया. प्रियंका गांधी को 1 जुलाई को केंद्र सरकार से अपना 35, लोधी एस्टेट का सरकारी बंगला खाली करने का आदेश मिला था. यह बंगला उन्हें 1997 में अलॉट किया गया था. एविक्शन नोटिस में कहा गया था कि चूंकि पिछले साल उनकी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप की सुरक्षा हटा ली गई थी, तो अब इस सुविधा का फायदा नहीं उठा सकतीं. उनसे बंगला 1 अगस्त तक खाली करने को कहा गया था. 

इस नोटिस में कहा गया था, 'गृह मंत्रालय की ओर से दिए गए SPG प्रोटेक्शन और Z प्लस सुरक्षा को वापस लिए जाने के बाद, अब आपके पास सुरक्षा के लिहाज से सरकारी आवास मिलने की सुविधा नहीं है, ऐसे में 6B हाउस नंबर- 35, लोधी एस्टेट का अलॉटमेंट 1 जुलाई को तत्काल प्रभाव से कैंसल किया जाता है. इसी किराए पर 1 अगस्त तक आवास में रहने की छूट है.' जानकारी है कि प्रियंका गांधी ने उसी दिन अपना बाकी किराया ऑनलाइन चुका दिया था. 

एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया था कि प्रियंका गांधी के आग्रह पर सरकार ने उनको घर खाली करने के लिए और वक्त दिया है, जिसपर प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, 'यह फेक न्यूज है. मैंने सरकार से ऐसा कोई आग्रह नहीं किया है. 1 जुलाई को मिले एविक्शन लेटर के हिसाब से मैं 35 लोधी एस्टेट का आवास 1 अगस्त तक छोड़ दूंगी.'

Advertisement

प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी फेसबुक पर एक पोस्ट डालकर कहा कि उनका परिवार डेडलाइन के एक हफ्ते पहले तक यह आवास छोड़ देगा. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'यह बिल्कुल गलत है. हमने यहां रुकने के लिए अवधि बढ़ाने का कोई आग्रह नहीं किया है. हमें 1 जुलाई को नोटिस दिया गया था कि अगले 30 दिनों में हम आवास छोड़ देंगे. कोविड के ऐसे वक्त में भी हमने अपनी पूरी पैकिंग कर ली है और हम डेडलाइन के एक हफ्ते पहले घर छोड़ देंगे.'

Advertisement

Video: सिटी सेंटर : प्रियंका गांधी के लखनऊ शिफ्ट होने की जबरदस्त चर्चा

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: घुटनों पर आया पाकिस्तान, Operation Sindoor से भारत ने क्या हासिल किया?