पिता राजीव गांधी की 'बहन' के घर पहुंची प्रियंका गांधी, दुर्गाष्टमी पर किया कन्यापूजन

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी मां दुर्गा की पूजा की. उन्होंने दुर्गाष्टमी पर कन्यापूजन अपने बुआ के घर पर की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रियंका गांधी ने अपनी बुआ के घर की दुर्गा पूजा.
नई दिल्ली:

देश भर में आज मनाई जा रही शरदीय नवरात्रि 2021 की दुर्गाष्टमी पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी मां दुर्गा की पूजा की. उन्होंने दुर्गाष्टमी पर कन्यापूजन अपने बुआ के घर पर की. प्रियंका गांधी ने अपने इंस्टा पोस्ट में इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, ''आज अष्टमी के दिन कन्यापूजन के लिए मेरे पिता राजीव गांधी जी की राखी बहन के घर जाना हुआ. वहां जाकर कई पुरानी यादें ताजा हो गईं.''

प्रियंका ने आगे लिखा, ''उनको पंडित जी जम्मू से लेकर आए थे. उनके पिता जी चौकीदार का काम करते थे. वो मेरे पिताजी और चाचा को राखी बांधती थीं. इंदिरा गांधी जी ने उनकी शादी कराई.''

''कोरोना के चलते उनकी मृत्यु हो गई. कल उनके बेटे ने बताया कि वो पहली दफा उनके बिना कन्यापूजन कर रहे हैं तो आज उनके घर जाकर कन्यापूजन किया.''

या देवी सर्वभूतेषु मां गौरी रूपेण संस्थिता.
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:..

यह भी पढ़ेंः

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: चेहरे पर मुस्कुराहट लेकर कैमरे पर आए Chirag Paswan, Seat Sharing पर कब बनेगी बात?
Topics mentioned in this article