फिलीस्तीन पर घिरीं तो आज बांग्लादेश वाले बैग के साथ संसद पहुंचीं प्रियंका गांधी

संसद के शीतकालीन के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार को एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर लिखा था कि बांग्लादेश में हिन्दुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हो.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के कई अन्य सांसदों ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय तथा दूसरे अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार के खिलाफ सोमवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और सरकार से उनके लिए न्याय की मांग की. उन्होंने अपने हाथ में थैला भी ले रखा था जिस पर 'बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हों' लिखा हुआ था. 

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) सोमवार को संसद में फिलिस्तीन लिखा एक बैग लेकर पहुंचीं थी. उनके इस बैग को लेकर सियासत तेज हो गई थी. फिलिस्तीन के समर्थन को लेकर भाजपा नेताओं ने प्रियंका गांधी पर सवाल खड़े किए थे. वहीं मंगलवार को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुल्म के खिलाफ बैग लेकर पहुंची. 

प्रियंका गांधी के साथ कुछ सांसदों ने संसद के मकर द्वार पर बांग्लादेश के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन भी किया. इस दौरान उन सभी के हाथों में बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के साथ खड़े होने की अपील वाली बैग भी थी. 

Advertisement

प्रियंका गांधी और कई अन्य सांसद संसद भवन में ‘मकर द्वार' के निकट एकत्र हुए और ‘‘केंद्र सरकार जवाब दो'' और ‘‘वी वांट जस्टिस'' के नारे लगाए. 

Advertisement

फिलिस्तीन वाले बैग को लेकर बीजेपी ने साधा था निशाना
केंद्रीय राज्य मंत्री बनवारी लाल वर्मा ने कहा, "प्रियंका गांधी फिलिस्तीन का बैग लेकर आई हैं, उन्हें भारत का बैग लेकर आना चाहिए। असंबंधित मुद्दों को लाकर वह सिर्फ नाटक कर रही हैं.भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "प्रियंका गांधी के बैग पर 'फिलिस्तीन' लिखा है. आप समझ सकते हैं कि उनका भारत से कोई संबंध नहीं है. अभी कुछ दिन पहले इस पर 'इटली' लिखा था और अब इस पर 'फिलिस्तीन' है। कौन जानता है कि इस पर कब 'भारत' लिखा होगा?"

Advertisement

कांग्रेस ने किया था बचाव
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, "फिलिस्तीन में बच्चों की हत्या हो रही है, अस्पतालों पर बमबारी हो रही है और वह मानवता के आधार पर इन सबका विरोध कर रही हैं."कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के 'फिलिस्तीन' लिखे बैग पर एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान की भी प्रतिक्रिया सामने आई थी. उन्होंने कहा था, "अटल बिहारी वाजपेयी, महात्मा गांधी, सभी ने फिलिस्तीन का समर्थन किया था. हमने हमेशा फिलिस्तीन का समर्थन किया है."

Advertisement

ये भी पढ़ें-: 

Featured Video Of The Day
Bihar Murder, Crime Rate पर Nitish सरकार कब लेगी Action, सुनिए क्या कहना है Santosh Kumar Suman का?
Topics mentioned in this article