गेहूं और जौ की फसल में अंतर नहीं बता सकतीं प्रियंका गांधी: बीजेपी सांसद

बीजेपी के सांसद अरुण सिंह ने किसानों के प्रदर्शनों को समर्थन देने को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधा

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

भाजपा (BJP) सांसद अरुण सिंह (Arun Singh) ने केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को समर्थन देने को लेकर कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) पर निशाना साधते हुए मंगलवार को दावा किया कि कांग्रेस नेता को कृषि की कोई जानकारी नहीं है और वह गेहूं एवं जौ की फसल में अंतर नहीं बता सकतीं.

सिंह ने वृंदावन कुंभ में संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दल किसानों को गुमराह कर रहे हैं और उन्हें मूर्ख बना रहे हैं, लेकिन चुनाव में लोग उन्हें मूर्ख बनाएंगे और भाजपा के लिए मतदान करेंगे.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, ‘‘प्रियंका गांधी गेहूं और जौ की फसल में अंतर नहीं बता पाएंगी.'' उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और वाम दलों समेत विपक्षी दल अपने राजनीतिक हितों के लिए किसानों के प्रदर्शन को समर्थन दे रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Kotputli Borewell Accident: 3 साल की बच्ची बोरवेल में गिरी..150 फुट गहरे बोरवेल में बचाव अभियान जारी
Topics mentioned in this article