गुरुग्राम में प्राइवेट एंबुलेंस वालों ने किराये को लेकर रोकी सर्विस, मरीजों की बढ़ी परेशानी

एंबुलेंस बुक करवाते वक्त आप लोग भी थोड़ा सतर्क रहें क्योंकि कई जालसाजों ने गूगल प्रमोशन के जरिए अपना नंबर सबसे ऊपर फ्लैश करवाते है जैसे ही आप आपातकाल में एंबुलेंस बुक करने के लिए गूगल सर्च करते है इनका नंबर पहले आता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
गुरुग्राम:

गुरुग्राम (Gurugram) में कोरोना (Corona) के चलते 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और चालीस हजार से ज्यादा कोरोना के सक्रिय मरीज है. ऑक्सीजन (Oxygen) और बेड की यहां पहले से कमी देखी जा रही है ऐसे में प्राइवेट एंबुलेंस (Privet Ambulances) वालों ने किराया को लेकर अपनी सर्विस को रोक दिया है जिससे मरीजों की परेशानी बढ़ गई है. 1 लाख 20 हजार रुपए का ये बिल इलाज का नहीं बल्कि एक कोरोना मरीज को गुरुग्राम (Gurugram) से लुधियाना पहुंचाने के नाम पर प्राइवेट ऐंबुलेंस वालों ने वसूला है. ये दिल्ली एनसीआर में एंबुलेंस  के मनमाने रुपए वसूलने का ताजा उदाहरण है. अब इस बिल के वायरल होने के बाद इस कंपनी के तीनों मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गए लेकिन ऐंबुलेंस वालों की मनमानी का शिकार सतिंदर कौर की आपबीती हैरान करने वाली है.

ऑक्सीजन ऑडिट की जरूरत, आपको आवंटन का तरीका बदलना होगा: SC ने केंद्र से कहा

लेकिन प्राइवेट एंबुलेंस यूनियन (Private Ambulance Union) 15 किलोमीटर के 3500 हजार रुपए फिक्स करने की  मांग कर रहा और इसी के चलते अपनी सर्विसेज को फिलहाल स्थगित कर दिया है. हालांकि ऐंबुलेंस यूनियन भी मानती है कि कोरोना महामारी में कुछ लोगों के चलते उनकी साख पर खासा बट्टा लगा है.

ऐंबुलेंस यूनियन के उपाध्यक्ष सुरेंद्र तंवर का कहना है कि मैं बीस साल से इस लाइन में मुझे मरीज मिठाई देते थे लेकिन अब हमारा पेशा बहुत बदनाम हो गया मुझे रोना आता है लेकिन अब हम खुद ऐसे जालसाजों को खोज रहे हैं. उनपर मामला दर्ज कराऐंगे. 

Advertisement

एंबुलेंस बुक करवाते वक्त आप लोग भी थोड़ा सतर्क रहें क्योंकि कई जालसाजों ने गूगल प्रमोशन के जरिए अपना नंबर सबसे ऊपर फ्लैश करवाते है जैसे ही आप आपातकाल में ऐंबुलेंस बुक करने के लिए गूगल सर्च करते है इनका नंबर पहले आता है. ये बीच में कमीशन खाते हैं. फिलहाल, गुरुग्राम में कोरोना के मरीजों की परेशानी बढ़ गई. प्राइवेट ऐंबेलुस की कमी के अलावा अस्पतालों में बेड की कमी भी देखी जा रही है. गुरुग्राम के देवीलाल स्टेडियम में 100 बेड का अस्थाई अस्पताल भी बनाया जा रहा है खुद गुरुग्रामके विधायक सुधीर सिंगला भी बेड न दिला पाने की अपनी बेबसी स्वीकार करते हैं. 

Advertisement

COVID मामला: SC ने केंद्र पर की सवालों की बौछार, पूछा-राज्‍यों और केंद्र के बीच वैक्‍सीन की अलग-अलग कीमत क्‍यों?

Advertisement

गुरुग्राम के MLA सुधीर सिंगला का कहना है कि मेरे पास रोज सौ लोगों के फोन बेड के लिए आते हैं मैं बामुश्किल 10-15 लोगों को भर्ती करा पाता है. क्या करें एकाएक मरीजों की संख्या बढ़ी है और वो अब ज्यादा दिन तक अस्पताल में रहते हैं. ये हाल उस गुरुग्राम के हैं जो देश का एक प्रमुख IT और BPO हब कहा जाता है यहां कोरोना संक्रमित मरीजों को ऐंबुलेंस से लेकर आक्सीजन और बेड की कमी का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

गुरुग्राम में सरकार ने तय किए दाम तो प्राइवेट एंबुलेंस सेवाएं हुईं बंद

Featured Video Of The Day
Avadh Ojha Sir: ओझा सर नेता बन गए तो क्या फुल टाइम नेतागीरी करेंगे और बच्चों को पढ़ाना छोड़ देंगे?