धौलपुर में 'PM सूर्य घर बिजली स्कीम' का कैंप, सोलर प्लांट के लिए 500 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता आरके वर्मा ने शिविर में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ईंधन और पर्यावरण संरक्षण के हित में सौर ऊर्जा का प्रयोग करने के लिए केंद्र सरकार देशवासियों को प्रोत्साहित कर रही है. इस मौके पर बिजली विभाग पीएम सूर्य घर योजना के तहत उपभोक्ताओं को जोड़ने का प्रयास कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
धौलपुर:

धौलपुर में 'प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना' का शिविर मंगलवार को बिजली घर परिसर में आयोजित हुआ. शिविर का शुभारंभ जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के साथ भरतपुर जोन के चीफ इंजीनियर उमेश गुप्ता ने किया. बिजली घर परिसर में लगाए गए शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने सौर ऊर्जा लगवाने के लिए आवेदन दिए. शिविर के दौरान उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराकर योजना के बारे में जानकारी भी ली.

विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता आरके वर्मा ने शिविर में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ईंधन और पर्यावरण संरक्षण के हित में सौर ऊर्जा का प्रयोग करने के लिए केंद्र सरकार देशवासियों को प्रोत्साहित कर रही है. इस मौके पर बिजली विभाग पीएम सूर्य घर योजना के तहत उपभोक्ताओं को जोड़ने का प्रयास कर रहा है.

उन्होंने बताया कि कोयले की खपत को कम करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए सोलर पैनल महत्वपूर्ण है. सोलर पैनल को लगवाने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है. पूरे देश में एक साल में एक करोड़ लोगों को सोलर पैनल लगवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इससे देश में अलग-अलग जिलों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

Advertisement

शिविर के ऑर्गेनाइजर राजेश वर्मा ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि 'प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली' योजना का हमने यहां शिविर लगवाया है. कोयले से बनने वाली बिजली हर दिन महंगी होती जा रही है. कोयला भी एक सीमित ईंधन है, कभी न कभी खत्म ज़रूर होगा. इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी ने इस योजना का शुभारंभ किया है, ताकि सोलर एनर्जी का ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को फायदा मिले. इसके लिए केंद्र सरकार सब्सिडी भी दे रही है. तीन किलोवाट का कनेक्शन लेने पर आपको 78 हजार की सब्सिडी मिलेगी. आपका बिजली का बिल हमेशा के लिए माफ हो जाएगा.

Advertisement

वहीं राकेश कुमार ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि धौलपुर बिजली विभाग में पीएम नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण 'पीएम सूर्य घर योजना' का शिविर लगा हुआ है. इसके तहत 78 हज़ार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है. लोग तीन किलोवाट का प्लांट लगाकर केवल 1400 रुपये की मासिक किस्त भरकर 3500 रुपये तक की बिजली बचा सकते हैं. हम यहां करीब 500 लोगों का रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं. उन्होंने लोगों सोलर प्‍लांट लगवाने का आग्रह क‍िया.

Advertisement

शिविर में शामिल होने आए अमित शर्मा ने कहा कि धौलपुर बिजली घर में बिजली विभाग ने 'पीएम सूर्य घर योजना' का शिविर लगाया है. यह बहुत अच्छी योजना है. मैं लोगों से गुजारिश करता हूं कि पीएम मोदी की इस योजना को आगे बढ़ाएं और सोलर प्लांट लगवाएं. जय हिंद जय भारत.

Advertisement

बता दें कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के मकसद से पीएम नरेंद्र मोदी ने इस योजना की इसी साल 15 फरवरी को शुरुआत की थी. इस योजना के तहत घरों में सोलर पैनल लगवाने के लिए 40 फीसद तक की सब्सिडी दी जाती है.

--आईएएनएस

एफजेड/सीबीटी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 पर NDTV Conclave में बोले महाराष्ट्र के मंत्री Prabhat Kumar Lodha: 'अच्छे काम को भगवान का आशीर्वाद'