पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को जाएंगे आरएसएस मुख्यालय, यहां जानें नागपुर दौरे का पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर का दौरा करेंगे. उनका आरएसएस के मुख्यालय जाने की भी योजना है. वो दीक्षाभूमि भी जाएंगे, जहां डॉक्टर बीआर आंबेडकर ने अपने अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर का दौरान करेंगे. पीएम मोदी नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक डॉक्टर केबी हेडगेवार के स्मारक पर जाएंगे. उनका दीक्षाभूमि में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि देने का भी कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री ऐसे समय में यह दौरा करेंगे जब गुड़ी पड़वा उत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समारोह का आयोजन किया जाएगा.एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी स्मृति मंदिर जाएंगे और आरएसएस के संस्थापकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. 

प्रधानमंत्री की आरएसएस मुख्यालय की यात्रा

हेडगेवार और आरएसएस के दूसरे सरसंघचालक एमएस गोलवलकर के स्मारक नागपुर के रेशिमबाग क्षेत्र में डॉक्टर हेडगेवार स्मृति मंदिर में स्थित है. प्रधानमंत्री मोदी नागपुर में दीक्षाभूमि जाएंगे. वहां वो डॉक्टर बीआर आंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे. दीक्षाभूमि में ही डॉक्टर बीआर आंबेडकर ने 1956 में अपने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था.

बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखेंगे. यह जो माधव नेत्रालय नेत्र संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र का विस्तार करके बनाया गया है. इस संस्थान की 2014 में स्थापना हुई थी. यह आंखों का एक प्रमुख सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल है. इस संस्थान की स्थापना डॉ. गोलवलकर की याद में की गई थी. इस संस्थान में 250 बिस्तरों वाला अस्पताल, 14 बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) और 14 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर होंगे. इनका उद्देश्य लोगों को सस्ती और विश्व स्तरीय नेत्र उपचार सेवाएं प्रदान करना है.

Advertisement

हवाई पट्टी का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नागपुर में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की शस्त्रागार सुविधा का दौरा करेंगे. वह हवाई वाहनों (यूएवी) के लिए नवनिर्मित 1,250 मीटर लंबी और 25 मीटर चौड़ी हवाई पट्टी का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री लोइटरिंग म्यूनिशन और अन्य निर्देशित युद्ध सामग्री का परीक्षण करने के लिए लाइव म्यूनिशन और वारहेड परीक्षण केंद्र का उद्घाटन करेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सुकमा में 16 नक्सली ढेर, अमित शाह ने कहा - 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद पूरी तरह से खत्म होगा

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के उन पतियों की कहानी जिन्हें लगता है कि शादी एक आतंकवादी घटना है?
Topics mentioned in this article