प्रधानमंत्री मोदी ने एक नये युग का सूत्रपात किया, भगवान राम का उन्हें आशीर्वाद : रक्षा मंत्री राजनाथ

अयोध्या में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में संपन्न हुई और पूरे कार्यक्रम को देशभर के लोगों ने टेलीविजन के जरिये अपने घरों और मंदिरों में देखा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
नई दिल्ली:

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को अयोध्या में नवनिर्मित राममंदिर में श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त है.

सिंह ने कहा कि अयोध्या का आयोजन ‘क्रांतिकारी कार्य' था और जो इस पल के गवाह रहे लोग भाग्यशाली हैं. रक्षामंत्री ने प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर यहां एक शिव मंदिर में दर्शन किए और इसके बाद यह टिप्पणी की.

अयोध्या में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में संपन्न हुई और पूरे कार्यक्रम को देशभर के लोगों ने टेलीविजन के जरिये अपने घरों और मंदिरों में देखा.

राजनाथ सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘यह क्रांतिकारी कार्य हो रहा है. प्रत्येक व्यक्ति महसूस कर रहा है कि नए युग की शुरुआत हो रही है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के फलस्वरूप हम सभी महसूस कर रहे हैं कि लंबे समय के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम राम अयोध्या वापस आ रहे हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘ यह हम सभी के लिए बहुत खुशी की बात है. हम सभी भाग्यशाली हैं कि हमें इस क्षण का साक्षी बनने का अवसर मिल रहा है.''

रक्षामंत्री ने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री ने एक नये युग की शुरुआत की है. उन पर भगवान राम का आशीर्वाद है.''शीर्ष विपक्षी नेताओं के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं शामिल होने के सवाल पर सिंह ने कहा, ‘‘ मुझे किसी (राजनीति) पार्टी पर टिप्पणी नहीं करनी है.''

राम मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के बाद वहां मौजूद अतिथियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भगवान राम अब तंबू में नहीं रहेंगे, बल्कि अब एक भव्य मंदिर में निवास करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘आज हमारे राम आए हैं. युगों-युगों के लंबे इंतजार के बाद हमारे राम आ गए हैं.''

Advertisement

ये भी पढ़ें- मतभेद त्याग कर एकजुट रहें, क्योंकि राम राज्य आ रहा है : RSS प्रमुख मोहन भागवत

ये भी पढ़ें- श्रीराम जन्मभूमि मंदिर युगों-युगों तक सनातन संस्कृति का अद्वितीय प्रतीक रहेगा : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Election Breaking News: BJP ने दूसरी लिस्ट की जारी, Maithili Thakur को अलीनगर से मिला टिकट
Topics mentioned in this article