पीएम मोदी आज (गुरुवार) बिहार में हैं. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने यहां करीब 13,500 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है. साथ ही उन्होंने यहां चार नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया.
यहां चलेंगी ये चार ट्रेनें
चार नयी ट्रेनों में सहरसा और मुंबई के बीच 'अमृत भारत एक्सप्रेस', जयनगर और पटना के बीच 'नमो भारत रैपिड रेल', पिपरा-सहरसा तथा सहरसा-समस्तीपुर के बीच चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं. प्रधानमंत्री ने सुपौल-पिपरा रेल लाइन, हसनपुर-बिथन रेल लाइन तथा छपरा और बगहा में दो लेन वाले रेल ओवरब्रिज का उद्घाटन किया. उन्होंने खगड़िया-अलौली रेल लाइन को राष्ट्र को समर्पित किया.
5,030 करोड़ रुपये से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री ने गोपालगंज जिले के हथुआ में लगभग 340 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला रखी, जिसमें रेल अनलोडिंग की सुविधा भी होगी. यह संयंत्र थोक एलपीजी परिवहन को अधिक कुशल और आपूर्ति श्रृंखला को बेहतर बनाएगा. प्रधानमंत्री ने बिजली क्षेत्र में पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना के तहत 1,170 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी और 5,030 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
आवास योजना के 10 लाख लाभार्थियों को किस्त जारी की
प्रधानमंत्री 'दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन' के तहत बिहार के दो लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों को लगभग 930 करोड़ रुपये की सामुदायिक निवेश निधि भी वितरित करेंगे. प्रधानमंत्री ने पीएम आवास योजना-ग्रामीण के 15 लाख नए लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौंपे और देशभर के 10 लाख लाभार्थियों को किस्त जारी की. उन्होंने बिहार में एक लाख ग्रामीण और 54,000 शहरी लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी, जो 'गृह प्रवेश' कार्यक्रम का हिस्सा था.