देश को आज मिलेगा नया जंगी जहाज ‘विंध्यागिरी’, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी लॉन्च

नीलगिरी क्लास फ्रिगेट्स को मझगांव डॉकयार्ड और गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स बना रहे हैं. इसके अंतर्गत सात जंगी जहाज बन रहे हैं. जिनमें से पांच लॉन्च हो चुके हैं और बाकी के 2025 तक भारतीय नौसेना में शामिल हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (फाइल फोटो)

आज भारतीय नौसेना को नई ताकत मिलने जा रही है. तीनो सेनाओं की सर्वोच्च कमांडर और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज कोलकाता में नए जंगी जहाज विंध्यागिरी की दोपहर ढाई बजे लॉन्चिंग करेंगी. यह नीलगिरी क्लास का फ्रिगेट है जो एक स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल युद्धपोत है. नीलगिरी क्लास फ्रिगेट्स को मझगांव डॉकयार्ड और गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स बना रहे हैं. इसके अंतर्गत सात जंगी जहाज बन रहे हैं. जिनमें से पांच लॉन्च हो चुके हैं और बाकी के 2025 तक भारतीय नौसेना में शामिल हो जाएंगे.

इन लॉन्च किए गए फ्रिगेट्स के नाम हैं- नीलगिरी, उदयगिरी, तारागिरी, हिमगिरी और दूनागिरी. अब छठां फ्रिगेट विंध्यगिरी लॉन्च होने वाला है. इस युद्धपोत को नौसेना ने ही डिजाइन किया हैं. इसका डिस्प्लेसमेंट 6670 टन है. यह लगभग 488.10 फीट लंबा है. इसका बीम 58.7 फीट है. इसमें दो मुख्य डीजल इंजन लगे हैं.  इसके अलावा दो जनरल इलेक्ट्रिक के इंजन भी लगे हैं. यह इलेक्ट्रिक-डीजल युद्धपोत है जिसकी अधिकतम गति 59 किलोमीटर प्रतिघंटा है.

इसमें ब्रहमोस मिसाइल भी तैनात किया गया हैं. इस युद्धपोत में आवश्यकतानुसार दो हेलीकॉप्टर भी तैनात हो सकते हैं. इसमें एन्टी सबमरीन रॉकेट लॉन्चर्स भी लगे हैं तो दूसरी तरफ ऑटो मेलारा नौसैनिक गन से भी लैस है जो दुश्मन के जहाज या हेलीकॉप्टर पर हमला कर उसे तबाह कर सकती है.

Featured Video Of The Day
Delhi: Malviya Nagar में Property Dealer की गोली मारकर हत्या, बाइक पर आए थे बदमाश | Breaking News
Topics mentioned in this article