राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 2021 के लिए पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ किया

राष्ट्रपति कोविंद और प्रथम महिला सविता कोविंद ने पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस की पूर्व संध्या पर बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई.
नई दिल्ली:

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने शनिवार को यहां राष्ट्रपति भवन में पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाकर 2021 के लिए पल्स पोलियो कार्यक्रम (Pulse Polio Program) का शुभारंभ किया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि राष्ट्रपति कोविंद और (देश की) प्रथम महिला सविता कोविंद ने पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस की पूर्व संध्या पर बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई. पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस 31 जनवरी को मनाया जाता है और इसे ‘पोलियो रविवार' के नाम से भी जाना जाता है.

मंत्रालय ने कहा, ‘‘ देश को पोलियोमुक्त बनाए रखने के भारत सरकार के अभियान के तहत पांच साल के कम उम्र के करीब 17 करोड़ बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी. इस देशव्यापी अभियान में करीब 24 लाख स्वंयसेवक, 1. 5 लाख सुपरवाइजर और कई नागरिक संगठन, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ और रोटरी आदि सहयोग करेंगे.''

बयान में कहा गया, ‘‘स्वास्थ्यकर्मी दो करोड़ परिवारों तक जाएंगे, ताकि कोई भी बच्चा पोलियो रोधी टीके के सुरक्षाचक्र से वंचित न रह सके.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: Atishi, Alka Lamba और Ramesh Bidhuri...Kalkaji की लड़ाई में कौन भारी?
Topics mentioned in this article