PHOTOS में देखिए मुर्मु मैम की क्लास : जब राष्ट्रपति ने स्कूल में छात्रों को पढ़ाया पर्यावरण का पाठ

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, 'हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए. हमें पानी की बर्बादी को रोकने और वर्षा जल संचयन के माध्यम से इसे संरक्षित करने के भी कदम उठाने चाहिए.' उन्होंने वायु प्रदूषण पर भी चर्चा की और इसे कम करने के उपायों के बारे में छात्रों को बताया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित केंद्रीय विद्यालय के छात्रों के साथ बृहस्पतिवार को ‘‘ग्लोबल वॉर्मिंग'' के मुद्दे पर बातचीत की और छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के उपाय भी सुझाए.

दिल्ली के डॉ. राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय विद्यालय के कक्षा नौ के विद्यार्थियों के साथ बातचीत के दौरान मुर्मू ने जल संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया तथा जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने के लिए उन्हें अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया.

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, 'हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए. हमें पानी की बर्बादी को रोकने और वर्षा जल संचयन के माध्यम से इसे संरक्षित करने के भी कदम उठाने चाहिए.' उन्होंने वायु प्रदूषण पर भी चर्चा की और इसे कम करने के उपायों के बारे में छात्रों को बताया.

अपने संवाद की शुरुआत में राष्ट्रपति ने विद्यार्थियों से पूछा कि वे बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं और उनकी पसंद के विषय क्या हैं. राष्ट्रपति ने यह जानकर प्रसन्नता व्यक्त की कि विद्यार्थी वैज्ञानिक और डॉक्टर बनने की आकांक्षा रखते हैं.

मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई 'एक पेड़ मां के नाम' पहल पर भी बात की और छात्रों से अपने-अपने जन्मदिन पर एक पेड़ लगाने को कहा. छात्रों के साथ उनकी बातचीत उस दिन हुई जिस दिन उन्होंने अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरे किए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Germany Christmas Market हमले में 7 भारतीयों के घायल होने की खबर | BREAKING NEWS