राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए 18 से 23 दिसंबर तक पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और राजस्थान का दौरा करेंगी. राष्ट्रपति भवन ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी.
बयान के मुताबिक राष्ट्रपति 18 दिसंबर को पश्चिम बंगाल में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर के 69वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी और बाद में तेलंगाना के सिकंदराबाद स्थित राष्ट्रपति निलयम जाएंगी.
राष्ट्रपति मुर्मू 19 दिसंबर को हैदराबाद पब्लिक स्कूल सोसाइटी के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेंगी. वह 20 दिसंबर को तेलंगाना के पोचमपल्ली में हथकरघा और कताई इकाई के साथ-साथ कपड़ा मंत्रालय के थीम मंडप का दौरा करेंगी. इस दौरान राष्ट्रपति बुनकरों से भी संवाद करेंगी.
राष्ट्रपति 20 दिसंबर को ही सिकंदराबाद में ‘एमएनआर एजुकेशनल ट्रस्ट' के स्वर्ण जयंती समारोह में शिरकत करेंगी. वह 21 दिसंबर को राष्ट्रपति निलयम में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी.
मुर्मू 22 दिसंबर को राज्य के प्रमुख नागरिकों और शिक्षाविदों आदि सहित गणमान्य व्यक्तियों के लिए राष्ट्रपति निलयम में एक अभिनंदन समारोह की मेजबानी करेंगी.
ये भी पढ़ें- Heavy Rain in Tamil Nadu: भारी बारिश के कारण तमिलनाडु ने आज चार जिलों के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में अमित शाह से बयान की मांग की, लालकृष्ण आडवाणी का दिया हवाला
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)