राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने झारखंड के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को दी बधाई

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भगवान बिरसा मुंडा जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि, देशभर के मेरे परिवारजनों को इस विशेष अवसर से जुड़े जनजातीय गौरव दिवस की ढेरों शुभकामनाएं.’’

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
राष्ट्रपति ने दी झारखंड स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं...

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने झारखंड के स्थापना दिवस पर बुधवार को राज्य के लोगों को बधाई दी और उनकी प्रगति की कामना की. साल 2000 में आज ही के दिन बिहार को विभाजित कर झारखंड राज्य की स्थापना की गई थी.  मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राज्य स्‍थापना दिवस के अवसर पर झारखंड के सभी निवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को ‘जनजातीय गौरव दिवस' के रूप में मनाया जाता है. मेरी मंगल कामना है कि प्राकृतिक संसाधनों से संपूर्ण झारखंड राज्य सदा प्रगतिशील रहे और भगवान बिरसा का आशीर्वाद यहां के लोगों पर बना रहे.''
पीएम मोदी ने बिरसा मुंडा की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भगवान बिरसा मुंडा जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि, देशभर के मेरे परिवारजनों को इस विशेष अवसर से जुड़े जनजातीय गौरव दिवस की ढेरों शुभकामनाएं.'' सरकार ने मुंडा की जयंती को ‘जनजातीय गौरव दिवस' के तौर पर मनाने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू जाने वाले हैं, जहां वह उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे और कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. मुंडा का जन्म 1875 में अविभाजित बिहार के आदिवासी क्षेत्र में हुआ था. उन्होंने ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन और धर्मांतरण गतिविधियों के खिलाफ आदिवासियों को लामबंद किया था.

पीएम मोदी ने झारखंड स्थापना दिवस की भी बधाई दी

1900 में रांची जेल में उनका निधन हो गया था. प्रधानमंत्री ने बुधवार को झारखंडवासियों को राज्य स्थापना दिवस की भी बधाई दी. उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, 'झारखंड अपनी खनिज संपदाओं के साथ-साथ जनजातीय समाज के साहस, शौर्य और स्वाभिमान के लिए सुविख्यात रहा है. यहां के मेरे परिवारजनों ने देश की उन्नति में अपना अहम योगदान दिया है। राज्य के स्थापना दिवस पर मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं, साथ ही प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.' साल 2000 में आज ही के दिन बिहार को विभाजित कर झारखंड राज्य की स्थापना की गई थी. प्रधानमंत्री मोदी ने भाई दूज पर देशवासियों को बधाई दी.

Advertisement

पीएम मोदी ने भाईदूज पर भी दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को भाई-बहन के बीच अटूट स्नेह के पर्व भाई दूज पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भाई दूज भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक पर्व है। देशभर के अपने परिवारजनों को इस पावन-पुनीत अवसर पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. '' रक्षा बंधन के बाद ‘भाई दूज' ऐसा दूसरा त्योहार है, जो भाई-बहन के बीच स्नेह को समर्पित है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf को लेकर कल होगी JPC की बैठक, Mirwaiz Umar Farooq अब जेपीसी में रखेंगे अपना पक्ष | BREAKING
Topics mentioned in this article