आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिस को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने इतने सारे काम किए इसलिए हम कह रहे हैं कि हमे ही वोट दो. हम अपने काम पर वोट मांग रहे हैं. वो (बीजेपी) सिर्फ गालियों और काम रोकने पर वोट मांग रहे हैं. हमने महिला सम्मान योजना, जिसके तहत हर महीन महिला को 2100 रुपये देने का ऐलान किया गया और जिसे लेकर दिल्ली की कैबिनेट 1000 रुपये देने को मंजूरी दे चुकी है, का ऐलान किया है. इससे महिलाओं को फायदा होगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि इसी तरह से बुजुर्गों को संजीवनी योजना का ऐलान किया, इसके तहत बुजुर्गों को सारा इलाज हम करवाएंगे. इन दोनों योजना को लेकर जबरदस्त भीड़ लग रही है. कल तक महिला सम्मान योजना में 12.50 लाख रिजस्ट्रेशन और डेढ़ लाख के करीब बुजुर्गों ने संजीवनी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है. इस चीज से बीजेपी खौफ में है. आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक नोटिस जारी किया था. इस नोटिस के जारी होने के बाद संजीवनी योजना और महिला सम्मान योजना पर अब सवाल खड़े हो गए थे.
'सीएम आतिशी को गिरफ्तार करने की है तैयारी'
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि हमे जानकारी मिली है कि दिल्ली के सीएम आतिशी को फर्जी केस बनाकर गिरफ्तार किया जाए. ईडी को कहा गया है कि आम आदमी पार्टी के सभी बड़े नेताओं के खिलाफ रेड की जाए. उनका मकसद है कि वो हमारी चुनावी तैयारी और हमारे प्रचार को बाधित करें. सूत्रों से पता चला है कि ट्रांसपोर्ट विभाग में फर्जी तरीके से आतिशी जी के खिलाफ केस तैयार किया जा रहा है. वो लो महिलाओं को मिलने वाली फ्री यात्रा को रोकना चाहते हैं. हमे भरोसा है कि दिल्ली की जनता इसका जवाब देगी. हम लगता है कि उन्हें अपने काम को ब्योरा देना चाहिए. सिर्फ हमे रोकने से दिल्ली की जनता को लेकर हमारे काम का नुकसान नहीं होगा.
'दिल्ली की जनता जवाब जरूर देगी '
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी हमने आज तक ईमानदारी से काम किया है हम आगे भी ईमानदारी से ही काम करेंगे. इनकी एजेंसियां अगर मुझपर झूठा केस करती है मुझे गिरफ्तार करती है तो मुझे इस देश की न्याय व्यवस्था पर भरोसा है कि चाहे कुछ हो जाए जीत हमेशा सच्चाई की ही होगी. इनके झूठे केस लगाने के बाद भी हमें जल्दी बेल मिलेगी. ये मुझे भरोसा है. आतिशी ने कहा कि आग दिल्ली वालों की सुविधाएं रोकना चाहते हैं, दिल्ली की जनता सब देख रही है. दिल्ली की जनता को पता है कि एक तरफ केजरीवाल हैं तो जो उनके लिए इतना काम कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बीजेपी है जिसका दो काम है एक तो केजरीवाल को गाली देना और दूसरा दिल्ली की जनता को मिलने वाली सुविधाओं को रोकना.
'केजरीवाल महिला-बुजुर्गों को धोखा दे रहे हैं'
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन योजनाओं को लेकर नोटिस जारी कर पर बीजेपी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. बीजेपी के मीडिया प्रभारी प्रवीण शंकर कपूर ने इस पूरे मामले पर कहा कि केजरीवाल महिला और बुजुर्गों को क्यों धोखा दे रहे हैं. आज ये समय आ गया है कि दिल्ली सरकार के ही स्वास्थ्य और महिला कल्याण विभाग को फर्जीवाड़े से जुड़ा नोटिस जारी किया. ये लोग आपका पर्सनल डाटा ले रहे हैं, प्लीज उनके साथ ये सब शेयर न करें. दोनों विभागों ने नोटिस जारी किया है, हमारी ऐसी कोई स्कीम नहीं है. अरविंद केजरीवाल को जवाब देना होगा कि पंजाब के बाद अब दिल्ली की महिलाओं से धोखा क्यों कर रहे है.
केजरीवाल ने किया था ऐलान
अरविंद केजरीवाल ने 12 दिसंबर को दिल्ली की महिलाओं के लिए दो बड़ी घोषणाएं की थी. दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने पहले तो महिला सम्मान योजना की शुरुआत की, जिसके तहत महिलाओं को 1000 रुपये दिए जाएं. इसके तुरंत बाद ही उन्होंने एक अन्य घोषणा करते हुए कहा कि चुनावों के बाद इस योजना के तहत दिए जाली रकम को 2100 रुपये कर दिया जाएगा. अरविंद कजेरीवाल ने चुनावों से पहले दिल्ली की महिलाओं के लिए यह बहुत बड़ी घोषणा की है.
अरविंद केजरीवाल ने इस योजना की घोषणा करते हुए कहा था कि हमारे कार्यकर्ता इस योजना के तहत घर-घर रजिस्ट्रेशन कराने आएंगे और तब सभी महिलाएं अपना रजिस्ट्रेशन असानी से करा सकेंगी. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि जल्द ही चुनावों की घोषणा हो जाएगी और इस वजह से रजिस्ट्रेशन कराए जाने के बाद भी पैसे ट्रांसफर नहीं किए जा सकेंगे. हालांकि, चुनाव खत्म होते ही सभी महिलाओं को इस योजना के तहत 2100 रुपये दिए जाएंगे.