मौत के बाद भी हाथ से पकड़ा हुआ था स्टीयरिंग, चलती कार में हार्ट अटैक से दर्दनाक मौत

50 वर्षीय फार्मासिस्ट प्रमोद कार से सीएचसी जाने के लिए निकले थे लेकिन अचानक ही उन्हें घबराहट महसूस होने लगी. इस वजह से उन्होंने अपनी कार रोक दी और दिल का दौरा पड़ने से कार में ही उनकी मौत हो गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने प्रमोद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
प्रयागराज:

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) उपरदहा हंडिया में काम करने वाले फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार यादव की बुधवार को कार चलाते वक्त हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. 50 वर्षीय फार्मासिस्ट प्रमोद कार से सीएचसी जाने के लिए निकले थे लेकिन अचानक ही उन्हें घबराहट महसूस होने लगी. इस वजह से उन्होंने अपनी कार रोक दी. 

प्रमोद ने अपनी कार झूंसी-सोनौटी मार्ग पर रोकी थी, जहां अटैक आने के कारण उनकी कार में ही बैठे-बैठे मौत हो गई थी. शुरुआत में लोगों को लगा कि उन्होंने फोन पर बात करने या फिर किसी काम के कारण अपनी कार रोकी है लेकिन जब काफी देर बाद तक भी उन्होंने कार नहीं चलाई तो आसपास के लोग उनकी कार के पास पहुंचे. 

लोगों ने पहले उन्हें आवाज़ दी और उन्हें उठाने की कोशिश की लेकिन उनकी तरफ से कोई हरकत नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौके का जायजा लिया. इसके बाद पुलिस ने प्रमोद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के मुताबिक प्रमोद अम्बेडकरनगर के रहने वाले थे. 

यह भी पढ़ें :

Featured Video Of The Day
Ask TG: भारत का सबसे बेहतरीन कैमरा फोन कौन सा है? TG से पूछें | Gadgets 360 With Technical Guruji