प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही बस ट्रक से टकराई, दो की मौत

महाकुंभ से नोएडा जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस हादसे का शिकार हो गई. ट्रक से हुई टक्कर में बस में सवार दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि अन्य श्रद्धालुओं घायल बताए जा रहे हैं. ये लोग संगम में डुबकी लगाकर अपने घर वापस जा रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इटावा:

महाकुंभ से लौट रही एक बस इटावा में सड़क हादसे का शिकार हो गई. जानकारी के अनुसार ये बस ट्रक से टकरा गई. बस श्रद्धालुओं से भरी हुई थी. इस सड़क हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि श्रद्धालु गंभीर रुप से घायल हैं. घायलों को सैफई के अस्पातल में रिफर किया गया है. ये हादसा इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग में हुआ है. ये बस प्रयागराज महाकुंभ से नोएडा वापस जा रही थी. 

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हादसे में तीन की मौत

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश से बस्ती की तरफ एक वाहन जा रहा था और उसमें मछलियां लदी थीं. यह वाहन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में आगे जा रहे एक कंटेनर से टकरा गया. थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसा शुक्रवार रात हुआ जिसमें मध्य प्रदेश के लिम्बोदा उज्जैन निवासी बने सिंह और साजापुर जिले के पाकड़ी निवासी तेजूलाल (पुत्र मेरुलाल) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. तीसरे व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि तीसरे मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

Advertisement

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और विधिक कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Traffic Jam से निपटने के लिए CM Yogi ने बताया एक्शन प्लान
Topics mentioned in this article