मैं बाबू बन कर आया हूं... नाखुश होने के सवाल पर बोले प्रवेश वर्मा

रेखा गुप्‍ता ने गुरुवार को दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली. दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ 6 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. रेखा गुप्‍ता के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्रराज, कपिल मिश्रा और पंकज सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ 6 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. इन मंत्रियों में प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह शामिल हैं. इंतजार और तमाम अटकलों के बाद बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की बैठक के बाद रेखा गुप्ता को विधायक दल का नेता चुना गया था. चुनाव में शानदार जीत के बाद यह अटकले थी कि प्रवेश वर्मा दिल्ली के सीएम हो सकते हैं. हालांकि पार्टी की तरफ से रेखा गुप्ता के नाम को तय किया गया. प्रवेश वर्मा ने भी आज मंत्रिपद की शपथ ली है.

इस बीच किसी भी तरह की नाराजगी की चर्चाओं को गलत बताते हुए प्रवेश वर्मा ने एनडीटीवी से कहा कि मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे इस लायक समझा. वर्मा ने कहा कि आपको मैं नाराज दिख रहा हूं. मैं तो पूरा बाबू बनकर आया हूं.

Advertisement

बताते चलें कि रामलीला मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से पार्टी विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद रेखा गुप्ता ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था. सीएम रेखा गुप्‍ता के बाद प्रवेश सिंह वर्मा ने मंत्री पद की शपथ ली.

Advertisement

रेखा गुप्‍ता के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्रराज, कपिल मिश्रा और पंकज सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह के लिए तीन अलग-अलग मंच तैयार किए गए थे. मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराज्यपाल वीके सक्सेना, मनोनीत मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद के सहयोगी सदस्य, और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी उपस्थित रहे.

Advertisement

ये भी पढ़ें-:

रेखा गुप्ता ने नए सीएम के तौर पर ली शपथ, जानें कौन हैं दिल्ली सरकार के 6 मंत्री

Featured Video Of The Day
Kash Patel Oath Video: काश पटेल ने Bhagavad Gita पर हाथ रखकर ली FBI Director पद की शपथ | Trump
Topics mentioned in this article