वक्फ कानून पारित होता है तो नीतीश भी होंगे जिम्मेदार...; इफ्तार में शामिल होकर बोले प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने जोर देकर कहा कि वक्फ विधेयक का विरोध सिर्फ संसद तक सीमित नहीं रहना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रशांत किशोर
पटना:

जन सुराज पार्टी के नेता और मशहूर राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार सीएम नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जदयू पर निशाना साधा. उन्होंने जदयू के मुस्लिम नेताओं से अपील की कि वे नीतीश पर दबाव बनाएं ताकि संसद में वक्फ विधेयक को पारित होने से रोका जा सके. यह बात उन्होंने अपनी पार्टी की ओर से आयोजित ‘इफ्तार' कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से कही.

वक्फ बिल पास हुआ तो नीतीश भी जिम्मेदार

प्रशांत किशोर ने साफ कहा कि अगर वक्फ विधेयक संसद से पास होता है, तो इसके लिए बीजेपी के साथ-साथ नीतीश कुमार भी बराबर के जिम्मेदार होंगे. उन्होंने कहा, “जदयू के पास इस कानून को रोकने की ताकत है. हमारे 20 करोड़ मुस्लिम भाइयों और वक्फ से जुड़े लोगों की राय लिए बिना यह कानून लाया गया है, जिसका हम पूरी तरह विरोध करते हैं. मुस्लिम समुदाय इस बिल से परेशान है.”

सड़कों पर भी लड़नी होगी लड़ाई

किशोर ने जोर देकर कहा कि वक्फ विधेयक का विरोध सिर्फ संसद तक सीमित नहीं रहना चाहिए. उन्होंने कहा, “कई पार्टियों के नेता इसका सही तरीके से विरोध कर रहे हैं, लेकिन लोगों पर कुछ भी थोपा नहीं जा सकता. इसके लिए सड़कों पर उतरकर भी लड़ाई लड़ने की जरूरत है.” उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर यह कानून पास हुआ तो बीजेपी के साथ नीतीश की भूमिका को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकेगा.

Advertisement

जदयू के सांसदों की ताकत का इस्तेमाल करें नीतीश

जदयू के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे किशोर ने कहा कि बीजेपी केंद्र में जदयू के 12 सांसदों के समर्थन से सत्ता में है. उन्होंने नीतीश से अपील की, “आपके पास प्रभाव है, इसका इस्तेमाल करें और इस विधेयक को रोकें. मैं जदयू के मुस्लिम नेताओं से कहना चाहता हूं कि वे नीतीश पर दबाव डालें.” किशोर को नीतीश से मतभेद के बाद जदयू से निकाला गया था, और अब वे अपनी नई पार्टी के जरिए बिहार की सियासत में सक्रिय हैं.

Advertisement

जन सुराज का रुख साफ, वक्फ बिल के खिलाफ

प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी जन सुराज का स्टैंड दोहराते हुए कहा, “हमारा रुख बिल्कुल साफ है. हम इस कानून के खिलाफ हैं, जिसे बिना सोच-विचार और परामर्श के लाया गया. यह मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ है.” उन्होंने जदयू नेताओं से इस मुद्दे पर एकजुट होकर नीतीश को कदम उठाने के लिए मजबूर करने की बात कही.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pune News: हिंजेवाड़ी में टेम्पो में लगी भीषण आग, चार लोगों की जलने से दर्दनाक मौत
Topics mentioned in this article