- साल 1983 में आंध्र प्रदेश में एनटी रामाराव की TDP ने अपने पहले चुनाव में 46 प्रतिशत वोट लेकर 202 सीटें जीतीं.
- असम में 1985 के विधानसभा चुनाव में प्रफुल्ल महंता की असम गण परिषद ने 35 प्रतिशत वोट के साथ 64 सीटें हासिल कीं.
- दिल्ली में 2013 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 30 प्रतिशत वोट लेकर 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार शाम NDTV पर कई इलेक्शन एक्सपर्ट और नेताओं के साथ खास चर्चा की. जिसमें प्रशांत किशोर के असर पर भी खूब बात हुई. इस खास प्रोग्राम में सी-वोटर के फाउंटर यशवंत देशमुख, वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला, सतीश के सिंह, विजय त्रिवेदी, इलेक्शन एक्सपर्ट अमिताभ तिवारी सहित कई अन्य एक्सपर्ट मौजूद रहे. NDTV के प्रधान संपादक राहुल कंवल के साथ हुई खास चर्चा में एक रोचक जानकारी उन राजनीतिक दलों पर के बारे में सामने आई, जिन्होंने अपने डेब्यू पर ही बड़ा धमाका किया था.
साल 1983, आंध्र प्रदेश में एनटी रामाराव का बड़ा धमाका
साल 1983 में आंध्र प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में अभिनेता से राजनेता बने एनटी रामाराव की पार्टी TDP ने बड़ा धमाका किया था. टीडीपी का यह पहला चुनाव था और पहले ही चुनाव में टीडीपी ने 46 प्रतिशत वोट के साथ 294 में से 202 सीटों पर जीत हासिल की. एनटी रामाराव की पार्टी को मिली इस बड़ी जीत के साथ ही आंध्रा से कांग्रेस सत्ता से दूर हो गई है.
साल 1985, असम में प्रफुल्ल महंता का धमाका
1983 में जैसा धमाका आंध्रा में हुआ, वैसा ही कुछ दो साल बाद असम में देखने को मिला. असम में 1985 में हुए विधानसभा चुनाव में प्रफुल्ल महंता की पार्टी असम गण परिषद ने 35 प्रतिशत वोट के साथ कुल 126 में से 64 सीटों पर जीत हासिल की. इस बड़ी जीत के साथ पहली बार की पार्टी असम गण परिषद राज्य में सत्ता में आई.
साल 2013, दिल्ली में केजरीवाल का धमाकेदार डेब्यू
1985 के बाद अलग-अलग राज्यों में हुए चुनाव में कई नए राजनीतिक दल आए और गए. फिर आया साल 2013. इस साल दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की नई नवेली पार्टी आम आदमी पार्टी ने 30 प्रतिशत वोट के साथ कुल 70 में से 28 सीटों पर जीत हासिल की. बाद में दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को दो बार सीएम बनाया.
अब बिहार में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज से ऐसे ही धमाके की उम्मीद उनके समर्थक कर रहे हैं. लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इन तीनों धमाकेदार पॉलिटकल डेब्यू के समय की परिस्थितियां अलग-अलग थी. आंध्र में एक्टिंग छोड़ राजनीति में आए एनटी रामाराव को लोगों ने जिताया. जबकि असम में छात्र राजनीति से राजनीति में आए प्रफुल्ल महंता ने जीत हासिल की. दिल्ली में जन लोकपाल बिल आंदोलन से उपजी आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की.
यह भी पढ़ें - Analysis: बिहार में किसे नुकसान पहुंचाएंगे प्रशांत किशोर? एक्सपर्ट्स से जानें जन सुराज का कितना असर













