'प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य कवरेज कार्यक्रम : जेपी नड्डा

जे.पी. नड्डा ने कहा, "हमारी योजना अगले तीन साल में सभी जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर सेंटर (डीसीसीसी) स्थापित करने की है, जिसमें 200 सेंटर इसी साल खोले जाएंगे. इस पहल का उद्देश्य आवश्यक कैंसर सेवाओं को घर के नजदीक लाना है, खास तौर पर वंचित ग्रामीण क्षेत्रों में.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
'प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' के तहत गरीब लोगों को लाभ मिल रहा है: जेपी नड्डा
झज्जर:

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने शनिवार को झज्जर स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में 'एम्स ऑन्कोलॉजी कॉन्क्लेव 2025' का उद्घाटन किया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें बड़ा सोचने के लिए प्रोत्साहित किया. उनके दूरदर्शी नेतृत्व में समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए 'प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' की शुरुआत की गई थी. आज, यह दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य कवरेज कार्यक्रम है.

उन्होंने बताया कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में इस मिशन को और मजबूत करते हुए 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिक, चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि कुछ भी हो, अब पांच लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा कवरेज के लिए पात्र हैं. जे.पी. नड्डा ने कहा कि मात्र छह वर्षों में एम्स झज्जर एक विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवा संस्थान के रूप में उभरा है, जिसने चिकित्सा उत्कृष्टता में नए मानक स्थापित किए हैं. उन्होंने संकाय सदस्यों, डॉक्टरों और स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को बधाई दी, जिनके अथक प्रयासों ने इस संस्थान को प्रतिष्ठित और उच्च गुणवत्ता वाले स्वास्थ्य सेवा के केंद्र में बदल दिया है.

योजना का गरीब लोगों को मिल रहा लाभ

उन्होंने कहा कि गरीब के घर में कैंसर का शब्द आते ही घर-दुकान सब बिक जाते थे. मरीज के परिजनों से कहा जाता था कि इनका ख्याल रखें. गरीब आदमी कभी यह सोच नहीं सकता था कि उसकी बाइपास सर्जरी होगी. लेकिन, आज यह सब संभव हो रहा है. 'प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' के तहत गरीब लोगों को लाभ मिल रहा है. इस योजना के तहत कैंसर जैसी बीमारी का इलाज भी किया जा रहा है.

जे.पी. नड्डा ने कहा, "हमारी योजना अगले तीन साल में सभी जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर सेंटर (डीसीसीसी) स्थापित करने की है, जिसमें 200 सेंटर इसी साल खोले जाएंगे. इस पहल का उद्देश्य आवश्यक कैंसर सेवाओं को घर के नजदीक लाना है, खास तौर पर वंचित ग्रामीण क्षेत्रों में."

ये भी पढ़ें- दिल्लीवालों को कब मिल रहा है नया मुख्यमंत्री? जानिए क्या आया नया अपडेट

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: क्या Bihar Elections के बीच Khesari Lal के घर चलेगा बुलडोजर? Bharat Ki Baat Batata Hoon