महाकुंभ में किया था पवित्र स्‍नान, 6 महीने बाद लौट रहे थे पुर्तगाल... अहमदाबाद प्‍लेन क्रैश में हो गई मौत

महाकुंभ मेले में पवित्र स्‍नान करने के बाद ये कपल बीते 6 महीने से भारत में ही अपने सगे-संबंधियों के यहां रह रहा था. फाइनली 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट में उन्‍होंने वापस जाने के लिए टिकट बुक कराया, विमान में सवार हुए और ये यात्रा उनकी जिंदगी का आखिरी सफर साबित हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मारे गए पुर्तगाली कपल महाकुंभ मेले में आए थे...
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पुर्तगाली कपल देवजी लैकमैन और वनिता कैना महाकुंभ में स्नान के लिए भारत आए थे.
  • वे बीते छह महीने से भारत में अपने रिश्तेदारों के पास रह रहे थे.
  • अहमदाबाद विमान हादसे में देवजी लैकमैन और वनिता कैना दोनों की मौत हो गई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

पुर्तगाली कपल देवजी लैकमैन और वनिता कैना इस साल की शुरुआत में प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में आस्‍था की डुबकी लगाने के लिए आए थे. लेकिन देवजी लैकमैन और वनिता कैना ने कभी सोचा नहीं होगा कि वे अब कभी पुर्तगाल वापस नहीं लौट पाएंगे. महाकुंभ मेले में पवित्र स्‍नान करने के बाद ये कपल बीते 6 महीने से भारत में ही अपने सगे-संबंधियों के यहां रह रहा था. फाइनली 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट में उन्‍होंने वापस जाने के लिए टिकट बुक कराया, विमान में सवार हुए और ये यात्रा उनकी जिंदगी का आखिरी सफर साबित हुआ. अहमदाबाद विमान हादसे में देवजी लैकमैन और वनिता कैना दोनों की मौत हो गई.  

एनडीटीवी से बात करते हुए देवजी लैकमैन और वनिता कैना के एक रिश्तेदार अश्विन धीरू ने परिवार की पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा, 'एक सप्ताह गुजर गया और हम अभी तक नहीं जानते कि दुर्घटना क्यों हुई? शायद यह सिर्फ हमारा बुरा समय था... लेकिन किसी और को इस तरह की पीड़ा नहीं होनी चाहिए. सरकार और एयरलाइन अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि ऐसी त्रासदी फिर से न हो. हमें जवाब चाहिए और जवाबदेही, ताकि इस दुर्घटना का असली कारण सभी को पता चले. 

अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान हादसे में 274 लोगों की मौत होने के एक सप्ताह बाद कम से कम 211 मृतकों की, डीएनए मिलान के जरिए अब तक पहचान कर ली गई है और 189 शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं. कुल 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर 12 जून को लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान एआई-171 अहमदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में एक व्यक्ति को छोड़कर विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई थी और जमीन पर मौजूद लगभग अन्य 29 लोग मारे गए थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- प्‍लेन क्रैश की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी, दीवार गिरी... लगा पाकिस्तान ने मिसाइल दागी 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kawad Yatra 2025: Haridwar Police ने सुरक्षाकर्मियों के लिए तैयार किए खास Food Packets | Sawan 2025
Topics mentioned in this article