मड आइलैंड के बंगले में रेड की वजह से हुई शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी

Porn Film Case: पुलिस का ये भी कहना है कि फिल्मों की शूटिंग मुंबई में किराए के घरों और होटलों में की जाती थी. मॉडल्स को कथित तौर पर फिल्म या वेब सीरीज ऑफर के वादे के साथ बुलाया जाता था और फिर उन्हें पोर्न शूट करने के लिए मजबूर किया जाता था.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
पोर्नोग्राफी केस: पोर्न फिल्मों के मामले में पुलिस ने राज कुंद्रा को मुख्य साजिशकर्ता बताया है
मुंबई:

Porn Film Case: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को मुंबई पुलिस ने अश्लील फिल्में बनाने और उसे पब्लिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक- इसी साल की शुरुआत में मुंबई के पास एक बंगले में पोर्न शूटिंग की सूचना से इस केस की जांच शुरू हुई. फरवरी में जांच शुरू हुई, बीच में कुछ ठंडी पड़ गई, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में इस मामले ने फिर रफ्तार पकड़ी.दरअसल, 4 फरवरी को एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसका पीछा करते हुए पुलिस ने नॉर्थ मुंबई के लोकप्रिय बीच मड आइलैंड स्थित बंगले पर छापेमारी की थी. यहां पांच लोग पोर्न फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया था.

पुलिस के मुताबिक- जब दो लोगों के साथ अंतरंग मुद्रा में नग्न दृश्य फिल्माया जा रहा था, उसी समय पुलिस ने छापा मारा. बंगले से छुड़ाई गई महिला शिकायतकर्ता बन गई, जिसके बाद जांच ठप पड़ गई. इस छापेमारी के कुछ दिनों बाद पुलिस ने दो और लोगों को पोर्न फिल्मों के निर्माता रोवा खान और अभिनेत्री गहना विशिष्ठ को गिरफ्तार किया गया.

"राज कुंद्रा के PA ने मुझे न्यूड फिल्मों का दिया था ऑफर" : मशहूर मॉडल का खुलासा

जमानत पर बाहर आईं गहना वशिष्ठ का कहना है कि उन्हें गलत आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वह इस बात पर भी जोर देती है कि वह 'पोर्न' नहीं, बल्कि 'इरोटिका' (erotica) फिल्म की शूटिंग कर रही थीं.

Advertisement

इसके बाद पुलिस जांच जल्द ही उन ऐप्स पर शिफ्ट हो गई, जिन पर अश्लील क्लिप अपलोड या साझा की जाती थीं, खासकर 'हॉटशॉट्स'. यहीं से पुलिस को उमेश कामत का पता लगा, जो यूके स्थित फर्म केनरिन प्राइवेट लिमिटेड के लिए काम करता था. उमेश कामत राज कुंद्रा के पूर्व निजी सहायक थे और उन्होंने ही कथित तौर पर पूछताछ के दौरान उनका नाम लिया. कामत की गिरफ्तारी और उसके बाद की जांच ने पुलिस को राज कुंद्रा तक पहुंचा दिया. शुरुआत में भी राज का नाम इस केस में आया था, लेकिन पुलिस को उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला था, इसलिए पुलिस राज कुंद्रा तक नहीं पहुंची थी.

Advertisement

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के कैसे जुड़े हैं पोर्न स्कैंडल से तार, 5 प्वाइंट में समझें

Advertisement

पुलिस का ये भी कहना है कि फिल्मों की शूटिंग मुंबई में किराए के घरों और होटलों में की जाती थी. मॉडल्स को कथित तौर पर फिल्म या वेब सीरीज ऑफर के वादे के साथ बुलाया जाता था और फिर उन्हें पोर्न शूट करने के लिए मजबूर किया जाता था.

Advertisement

ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस मिलिंद भरांबे ने प्रेस कान्फ्रेंस में  बताया कि राज कुंद्रा की कंपनी वियान इंडस्ट्रीज के संबंध लंदन की कंपनी केनरिन से थे.  केनरिन कंपनी ही हॉटशॉट्स ऐप (Hotshots app) का संचालन करती है. ये कंपनी कथित तौर पर अश्लील सामग्री के निर्माण में लिप्त है.  कंपनी तो लंदन में रजिस्टर्ड थी, लेकिन कंटेंट निर्माण, ऐप का संचालन और अकाउंटिंग कुंद्रा की कंपनी वियान इंडस्ट्रीज के जरिये होता था. उनका कहना है कि केनरिन का मालिक राज कुंद्रा का बहनोई है. अधिकारी  के मुताबिक, पुलिस ने ऐसे सबूत इकट्ठा किए हैं, जो दोनों कंपनियों के बीच रिश्तों को उजागर करते हैं.

राज कुंद्रा के ख‍िलाफ अश्लील फिल्म बनाने और पब्ल‍िश करने का केस - मुंबई पुलिस

भरांबे का कहना है कि राज कुंद्रा के मुंबई ऑफिस की तलाशी में उनके बीच का एक व्हाट्सऐप ग्रुप भी मिला है, ईमेल का आदान-प्रदान हुआ है. अकाउंट्स डिटेल्स और कुछ पोर्न फिल्मस भी मिले हैं. अधिकारी के अनुसार, ऐसे अहम सबूत केस में पुलिस ने इकट्ठा किए हैं. इसके तहत राज कुंद्रा और उनके आईटी हेड रेयान थोर्प को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने राज कुंद्रा को इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता बताया है. मालवानी पुलिस स्टेशन में 4 फरवरी को इस मामले में केस दर्ज किया गया. अप्रैल में चार्जशीट दायर होने के बाद अब राज कुंद्रा की गिरफ्तारी होने के सवाल पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि केस को मजबूत बनाने के लिए सबूतों की जांच परख जरूरी थी.

Porn Films Case: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर ऐसे कसा पुलिस ने शिकंजा, साथी रेयान भी अरेस्ट

वहीं राज कुंद्रा ने इस मामले में किसी भी प्रकार की संलिप्तता से इंकार कियाहै. उन्होंने हॉटशॉट् ऐप को प्रदीप बक्शी नाम के शख्स को बेच दिया है, जिसकी पुलिस को तलाश है. लेकिन पुलिस ने कहा कि कुंद्रा ऐप के आर्थिक मामलों पर लगातार अपडेट लेते-देते रहते थे. उन्होंने इसके लिए उन्होंने कथिततौर पर एक व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया था, जिसमें हॉटशॉट्स क्लिप्स के प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और सेल पर चर्चा की गई थी.

राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने का आरोप, जांच में सबूत मिले

Featured Video Of The Day
Top Headlines April 7: Trump Tariff War | PM Modi | Ram Navami 2025 | Waqf Bill | JDU | Sambhal
Topics mentioned in this article