Porn Films Scandal: राज कुंद्रा की पुलिस कस्‍टडी 27 जुलाई तक बढ़ाई गई

पुलिस ने मंगलवार को प्रेस कान्‍फ्रेंस में कहा था कि मामले में हमने जांच में पाया है कि राज कुंद्रा मुख्य साजिशकर्ता हैं. उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Raj Kundra को सोमवार देर रात पुलिस पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था
मुंबई:

Porn films case: Porn films case: पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार कारोबारी और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस शिल्‍पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) और रियान थोर्प (Ryan thorp)को 27 जुलाई तक पुलिस कस्‍टडी में भेजा गया है. राज कुंद्रा की रिमांड आज (23 जुलाई) खत्‍म हो रही थी.मुंबई पुलिस की टीम राज कुंद्रा को लेकर उनके घर पहुंची, उनके घर पर तलाशी चल रही है. इससे पहले, कुंद्रा मामले में जांच अधिकारी ने अदालत में दलील की कि Google, IOS और अन्य ने अपने ऐप प्लेटफॉर्म से हॉटशॉट्स को हटा दिया था, इसलिए आरोपी ने अपने प्लान B को सक्रिय किया और एक और ऐप बॉलीफेम लॉन्च किया. आरोपी का लैपटॉप भी जब्त किया गया है जिसमें 35 हॉटशॉट क्लिप सहित 51 क्लिप थे. अधिकारी ने कहा कि हम हॉटशॉट्स के लिए बनाए गए रायन के 4 ईमेल खातों को पुनः प्राप्त करना चाहते हैं, हमने उनकी कंपनी के ऑडिटर और आईटी डेवलपर का बयान दर्ज किया है और उन्होंने हमें बताया है कि उनके कार्यालय का मासिक खर्च 4 हजार से 10 हजार पाउंड था. पुलिस को संदेह है कि पोर्नोग्राफी से कमाए गए पैसे का इस्तेमाल ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए किया गया था और यही कारण है कि यस बैंक खाते और UBA( united bank of Africa ) खाते के बीच लेनदेन की जांच की जानी है.

कुंद्रा को सोमवार रात गिरफ्तार किया गया था. उन पर अश्लील सामग्री के निर्माण और प्रसार का आरोप है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फरवरी माह में प्रेस कॉन्फ्रेंस में अश्लील फिल्म बनाने और उसे ऐप्प पर अपलोड करने के बारे में खुलासा किया था. पुलिस ने मंगलवार को प्रेस कान्‍फ्रेंस में कहा था कि मामले में हमने जांच में पाया है कि राज कुंद्रा मुख्य साजिशकर्ता हैं. उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले हैं. राज कुंद्रा के पूर्व असिस्टेंट उमेश कामत ने कथित तौर पर उनका नाम लिया था. पुलिस ने कहा था कि राज कुंद्रा 'प्रमुख साजिशकर्ता' प्रतीत होता है उसके ऑफिस से अश्लील क्लिप और ईमेल सहित आपत्तिजनक सबूत पाए गए. पुलिस के मुताबिक, अश्लील सामग्री का निर्माण और संचालन राज कुंद्रा के मुंबई ऑफिस से किया गया था. कुंद्रा "हॉटशॉट्स" ऐप पर अश्लील सामग्री के निर्माण और स्ट्रीमिंग में भी शामिल थे. 

मुंबई पुलिस ने यह भी कहना है कि अब तक लगभग 7.5 करोड़ रुपये जब्त किए जा चुके हैं और संभवत: कुंद्रा ने भारत में सख्त अश्लीलता विरोधी कानूनों से बचने के लिए ब्रिटेन में एक कंपनी बनायी हो सकती है. पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया था कि अश्लील फिल्म बनाने और प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार कारोबारी राज कुंद्रा और उनके समूह के अन्य सदस्यों के बीच व्हाट्सऐप पर हुई बातचीत से संकेत मिला है कि गूगल प्ले द्वारा नीति के उल्लंघन के कारण ओटीटी ऐप हॉटशॉट को ब्लॉक करने के बाद उन्होंने दूसरी योजना तैयार कर रखी थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Case: सैफ केस में Sushant Singh Rajput की Entry! | Muqabla
Topics mentioned in this article