मेरे बच्चों की खातिर हमारी निजता का सम्मान करें : राज कुंद्रा पोर्न फिल्म केस पर शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी ने लिखा कि जिन लोगों ने मुझ पर विश्वास रखा है, मैंने कभी किसी को निराश नहीं किया. सो आपसे इस समय मेरे परिवार और निजता के मेरे अधिकार का सम्मान करने का अनुरोध करती हूं. हम मीडिया ट्रायल डिजर्व नहीं करते. कृपया कानून को अपना काम करने दें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा मामले पर बयान जारी किया है...
नई दिल्ली:

पोर्न फिल्में बनाने और ऐप पर पब्लिश करने के मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty On Raj Kundra Case) के पति राज कुंद्रा पुलिस की गिरफ्त में हैं. इस पूरे मामले को लेकर शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी किया है. उन्होंने माई स्टेटमेंट शीर्षक से लिखा है कि पिछले कुछ दिन हर मोर्चे पर चुनौतीपूर्ण रहे हैं. कई तरह की अफवाहें और आरोप लगे. मीडिया और कुछ शुभचिंतकों द्वारा मुझ पर बहुत सारे अनुचित आरोप लगाए गए. न केवल मुझे बल्कि मेरे परिवार को भी ट्रोल किया गया. ढेर सारे सवाल किए गए. मैंने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है और मैं इस पर टिप्पणी करने से बचना जारी रखूंगी. ये मेरा स्टैंड है, क्योंकि ये मामला विचाराधीन है. इसलिए कृपया करके मेरी ओर से झूठे बयान न दें. एक सेलीब्रिटी होने के नाते मेरी फिलॉसफी है, नेवर कंप्लेन, नेवर एक्सप्लेन. मैं सिर्फ इतना कहूंगी कि ये जांच चल रही है. मुझे मुंबई पुलिस और भारतीय न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है.

शिल्पा ने आगे लिखा कि एक परिवार के रूप में हम अपने सभी उपलब्ध कानूनी उपायों का सहारा ले रहे हैं. लेकिन तब तक मैं खासकर एक मां के रूप में आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि कृपा मेरे बच्चों की खातिर हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें. साथ ही अधूरी जानकारी के साथ बिना किसी जांच के टिप्पणी करने से बचें.  मैं पिछले 29 साल से अपने पेशे में मेहनत कर रही हूं और कानून का पालन करने वाली भारतीय नागरिक हूं. जिन लोगों ने मुझ पर विश्वास रखा है, मैंने कभी किसी को निराश नहीं किया. सो आपसे इस समय मेरे परिवार और निजता के मेरे अधिकार का सम्मान करने का अनुरोध करती हूं. हम मीडिया ट्रायल डिजर्व नहीं करते. कृपया कानून को अपना काम करने दें. सत्यमेव जयते! 

Advertisement

बता दें शिल्पा शेट्टी ने मीडिया के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस पर बंबई हाईकोर्ट ने कहा था कि शिल्पा शेट्टी के खिलाफ रिपोर्टिंग करने से मीडिया को रोकने का आदेश जारी करने से प्रेस की स्वतंत्रता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. न्यायामूर्ति गौतम पटेल ने निर्देश दिया कि निजी व्यक्तियों के यूट्यूब चैनलों पर अपलोड किए गए तीनों वीडियो हटा दिए जाएं.  इन्हें दोबारा अपलोड न किया जाए क्योंकि ये  दुर्भावनापूर्ण हैं. ये वीडियो सच्चाई की जांच से कोसों दूर हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article