"आंतरिक सुरक्षा निगरानी की खराब व्यवस्था", स्पाइसजेट से जुड़े आदेश में DGCA ने कहा

ऑर्डर में कहा गया है कि DGCA ने यह कार्रवाई बीते कुछ महीने से स्पाइसजेट की उड़ानों में आई तकनीकी खामियों को देखते हुए किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
स्पाइसजेट को डीजीसीए ने चेताया
नई दिल्ली:

स्पाइसजेट को DGCA (डायरेक्‍टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशंस) की तरफ से सख्त निर्देश मिले हैं. DGCA की तरफ से जारी ऑर्डर में स्पाइसजेट को अगले 8 सप्‍ताह तक उड़ाने की संख्‍या आधी करने को कहा गया है. ऑर्डर में कहा गया है कि DGCA ने यह कार्रवाई बीते कुछ महीने से स्पाइसजेट की उड़ानों में आई तकनीकी खामियों को देखते हुए किया है. DGCA ने अपने ऑर्डर में कहा है कि विभिन्‍न स्‍पॉट चेक, निरीक्षण और कारण बताओ नोटिस पर स्‍पाइसजेट के मद्देनजर कंपनी की उड़ानों की संख्‍या आठ सप्‍ताह की अवधि के लिए आधी की गई है.

बता दें कि इससे पहले 6 जुलाई को DGCA ने स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था. यह नोटिस 19 जून से छह जुलाई के बीच हुई तकनीकी खामियों के आठ घटनाओं को ध्यान में रखकर दिया या था. 
 

Featured Video Of The Day
Bihar Election: Chhapra में Khesari Lal की पत्नी RJD उम्मीदवार, मुकाबला BJP की Chhoti Kumari से
Topics mentioned in this article