राष्ट्रपति भवन में शादी करने वाली पहली महिला सीआरपीएफ अधिकारी पूनम गुप्ता के बारे में जानें 10 बड़ी बातें

सीआरपीएफ ऑफिसर पूनम गुप्ता वर्तमान में राष्ट्रपति भवन में पीएसओ के पद पर तैनात हैं. उन्होंने 74वें गणतंत्र दिवस में आयोजित की गई परेड में महिला दल का नेतृत्व भी किया था. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पूनम गुप्ता 12 फरवरी को अपने मंगेतर से राष्ट्रपति भवन में शादी करेंगी.
नई दिल्ली:

राष्ट्रपति भवन भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आधिकारिक पता है और अब इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति भवन में एक शादी का आयोजन किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक सीआरपीएफ ऑफिसर पूनम गुप्ता अपने मंगेतर अविनाश कुमार, जो खुद सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडर हैं से राष्ट्रपति भवन में 12 फरवरी 2025 को शादी करने वाली हैं. 

राष्ट्रपति भवन में है पोस्टिंग : सीआरपीएफ ऑफिसर पूनम गुप्ता वर्तमान में राष्ट्रपति भवन में पीएसओ के पद पर तैनात हैं. उन्होंने 74वें गणतंत्र दिवस में आयोजित की गई परेड में महिला दल का नेतृत्व भी किया था. 

इस वजह से राष्ट्रपति मुर्मू ने दी इजाजत : ईटीवी भारत की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूनम को काम में उनकी डेडिकेशन, प्रोफेशनलिज्म और सर्विस के दौरान स्ट्रिक्ट कोड ऑफ कंडक्ट को फॉलो करना आदि चीजों को देखते हुए उन्हें राष्ट्रपति भवन में शादी करने की इजाजत दी है. 

राष्ट्रपति भवन में शादी करने वाली हैं पहली महिला : इस वजह से सीआपीएफ ऑफिसर पूनम गुप्ता राष्ट्रपति भवन में शादी करने वाली पहली महिला हैं और इसी वजह से उन्होंने इतिहास बना दिया है. 

मध्य प्रदेश से हैं पूनम : रिपोर्ट्स के मुताबिक सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता मध्य प्रदेश से हैं. पूनम ने मैथामेटिक्स में ग्रेजुएशन किया है और इसके बाद उन्होंने अंग्रेजी में पोस्ट-ग्रेजुएशन और फिर बीएड भी किया है.

2018 में दी थी यूपीएससी सीएपीएफ की परीक्षा : उन्होंने 2018 में यूपीएससी सीएपीएफ की परीक्षा के लिए अप्लाई किया था और इसमें उन्होंने 81वीं रैंक प्राप्त की थी. 

Advertisement

बिहार के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कर चुकी हैं काम : पूनम गुप्ता ने बिहार के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सीआरपीएफ की असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर भी काम किया है. उनकी कहानी धैर्य और दृढ़ता की कहानी है जो देश की कई युवा महिलाओं के लिए प्रेरणा है. 

पूनम के मंगेतर भी हैं सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडर : वहीं पूनम गुप्ता के मंगेतर अविनाश कुमार भी सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडर हैं और फिलहाल वह जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं. 

Advertisement

इस दिन करेंगे राष्ट्रपति भवन में शादी : दोनों 12 फरवरी 2025 को राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन कॉम्प्लेक्स में शादी करेंगे और दोनों की शादी में केवल घर के करीबी सदस्य ही शामिल होंगे. 

Featured Video Of The Day
PM Modi In Mahakumbh 2025: पीएम मोदी ने त्रिवेणी संगम में किया पवित्र स्नान | Prayagraj | UP News